अकसर नींद की गोद में जाते ही लोग कुछ न कुछ सपने देखते हैं. सपने में कुछ भी हो सकता है. देवी, देवता, पशु, भूत, प्रेत, मृत स्वजन, पहाड़ियां, नदी, तालाब, झरने और आग इत्यादि. इन सपनों को कोई किसी भी अर्थ में लेता है. अगर आप सपने में धधकती हुई आग की ज्वाला देखें तो इसके क्या मायने हो सकते हैं? आग के सपनों के बारे में कुछ ज्योतिषि क्या आकलन करते हैं आइये जानें... यह भी पढ़ें: सपने में दिखे आग या पानी तो समझ लें आपके साथ कुछ होने वाला है, जानें क्या हो सकता है और क्या नहीं
आग वस्तुतः कायाकल्प का प्रतीक है, जो किसी चीज को स्वच्छ एवं शुद्ध कर सकती है. बहुतों का मानना है कि हमारे सपने हमारी निजी जिंदगी से किसी न किसी रूप में जुड़े होते हैं. वे हमारे भावी जीवन में आने वाली घटनाओं, परिवर्तनों एवं प्राप्त होने वाली वस्तुओं आदि का संकेत देते हैं. सपने में आग देखने का एक मतलब यह भी हो सकता है कि यह आपके जीवन में एक नये दौर की शुरुआत होने वाली है.
अक्सर लोग आग की तुलना आध्यात्म और आध्यात्मिक जागृति से करते हैं.
सपने में आग ज्ञान का प्रतीक हो सकता है कि आप और ज्यादा प्रबुद्ध होना चाहते हैं. इसका आशय यह भी हो सकता है कि आग आपके विचार को शुद्ध करने वाली है. यानी आपको आगे बढ़ने के लिए आपकी सोच में क्लियरिटी होनी बहुत जरूरी है. इसीलिए आपके अंतर्मन से एक बेहतर इंसान एक बढ़िया सोच निकलती है. एक विपरीत नजरिया यह भी हो सकता है कि आप आग से डरते हैं. इसका तात्पर्य यह भी हो सकता है कि आपने आग के कारण होनेवाली विनाश की खबरें कहीं पढ़ी अथवा देखी हो. एक महत्वपूर्ण प्रश्न यह भी हो सकता है कि आपने सपने में किस तरह की आग देखी, काफी हद तक इस बात पर भी बात निर्भर करती है. एक आग जो हमें गर्मी और आराम का अहसास कराती है, वह आग से अलग होती है, और भय एवं कष्टपूर्ण दर्द का कारण बन सकती है.
एक सपने को पूरी और गहराई से समझने के लिए, यह जानना अत्यंत आवश्यक है कि अमुक सपना किस तरह का विवरण देता है, साथ ही यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने सपने में वास्तव में क्या देखा था. कुछ लोग खुद को आग लगाते हुए देखते हैं जिसका मतलब है कि वे खुद में बदलाव लाने जा रहे हैं.
सपने में आग बुझाते दिखने का क्या आशय हो सकता है?
कहते हैं कि अगर आप सपने में खुद को या किसी और को आग बुझाते हुए देखते हैं, तो आपको सावधान होना पड़ेगा. क्योंकि इस तरह के सपने अशुभ माने जाते हैं. सपने में अगर स्वयं को अथवा किसी और को आग बुझाते हुए देखते हैं तो जान लें कि यह सपना इस बात का संकेत दे रहा है कि आपके रिश्ते में खटास आने वाली है. यह रिश्ता किसी भी तरह का हो सकता है… प्रेम का, पति-पत्नी का, दोस्ती का आदि… ऐसे में ज़रूरी है कि इस सपने के आने पर आप खुद पर नियंत्रण रखें.
आप कोशिश करें कि आपकी किसी बात से कोई बुरा ना माने और ना ही कोई दुखी हो. हर कदम थोड़ा सोच-समझकर उठाए, ताकि इस बुरे सपने का असर आपकी ज़िंदगी में ना पड़े और आप एक खुशहाल एवं आराम की ज़िंदगी जीएं.
नोट: इस लेख में दी गई जानकारी सूचनात्मक उद्देश्य से लिखी गई है ये लेख कोई पुष्टि नहीं करता है.