Vastu Tips: आइना (Mirror) कभी झूठ नहीं बोलता, लेकिन बात वास्तु (Vastu) की हो तो यही आइना आपके व्यक्तित्व, आपकी सोच और आपके दिन पर सवालिया निशान भी लगा सकते हैं. जी हां, आइना को लेकर वास्तुदोष (Vastu Dosha) कुछ ऐसा भी हो सकता है. इसलिए अपने घर की साज-सज्जा करवाने से पूर्व आइना लगवाने के लिए किसी वास्तु विशेषज्ञ से जरूर सलाह-मशविरा कर लें.जहां तक वास्तु की बात है शीशे और सौभाग्य के बीच गहरा संबंध होता है. आपके पसंदीदा कमरे में टंगा आईना दुर्भाग्यशाली भी साबित हो सकता है.
आखिर वह कौन सी बात है, जो आपके दुर्भाग्य का कारण बन सकती है? इस सवाल का जवाब आपको वास्तुशास्त्री ही दे सकते हैं. आइये देखें हमारे ख्यातिप्रिय वास्तुशास्त्री रवींद्र पाण्डेय क्या कहते हैं दर्पण की इस दुविधा पर...
आईना चाहे अक्श देखने के लिए हो अथवा घर की शोभा बढ़ाने के लिए, अगर वास्तु के अनुरूप आईना लगवाया है तो आपके विकास रथ की गति को कोई नहीं रोक सकता, वहीं गलत जगह लगा अथवा चिटखा-टूटा दर्पण आपकी दुर्गति की भी संभावनाएं बढ़ा देती है, आपके घर की ऊर्जा में नकारात्मक प्रभाव छोड़ सकती है. इसलिए विनाश से बचने के लिए घर में दर्पण लगवाते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान जरूर रखा जाये. यह भी पढ़ें: घर के मुख्य दरवाजे के पास भूलकर भी न रखें ये चीजें, इससे आर्थिक नुकसान और दुर्भाग्य का करना पड़ता है सामना
पूर्व या उत्तर दिशा में लगवाएं दर्पण
कमरे में दर्पण लगवाते समय दिशा का ध्यान जरूर रखना चाहिए. वास्तुशास्त्रियों के अनुसार पूर्व अथवा उत्तर दिशा की दीवारों पर लगे दर्पण, जिसे देखने वाले का मुंह पूर्व अथवा उत्तर दिशा की ओर रहे, तो ऐसे सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. ऐसा करने से जीवन में तरक्की और आर्थिक लाभ की संभावनाएं बढ़ती हैं और व्यवसाय में बाधाएं दूर होकर लाभ दिलायेगी.
एक पीस में हो दर्पण
घर में आप वास्तु के नियमों को ध्यान में रखते हुए जितना चाहे आइना लगवाएं, लेकिन एक दर्पण एक ही पीस में होना चाहिए. 4, 6 या 8 पीस को जोड़कर एक दर्पण न बनवाएं. इससे आपकी शख्सियत खंडित नजर आयेगी, यह वास्तु के नियमों के प्रतिकूल होगा, और आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है.
बेडरूम में लगे दर्पण नुकसानदेह हो सकते हैं
‘शयनकक्ष में आईना ज्यादातर दोषपूर्ण ही होते हैं.’ ऐसा लगभग हर वास्तुशास्त्रियों का कहना है. पंडित रवींद्र पाण्डेय भी कहते हैं कि शयनकक्ष में लगा आईना पति-पत्नी के बीच विवाद अथवा मतभेद पैदा कर सकते हैं. अगर पत्नी की ख्वाहिश है कि बेडरूम में दर्पण होना ही चाहिए तो उसकी ख्वाहिश का सम्मान करते हुए दर्पण लगवा दें, लेकिन इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि रात को सोते समय अथवा सुबह जागते समय सामने आईना में आप चेहरा न देख सकें. इसके लिए बेहतर होगा कि आईना पर एक पतले कपड़े का परदा टांग दें. जब दर्पण के सामने बैठकर श्रृंगार करना हो तो परदा खिसका दें.
लॉकर के सामने लगवाएं दर्पण
आपके घर में जहां भी लॉकर रखा हो, वहां आप आईना लगवा सकते हैं. इससे आपकी आय और संपत्ति में दिन दूना रात चौगुना वृद्धि होगी. आइने के भीतर लॉकर की जो छाया नजर आती है, वह सकारात्मक ऊर्जा को अपनी ओर आकर्षित करती है. व्यवसाय के नजरिये से यह बेहद लाभप्रद साबित हो सकती है.
जांच लें आइना
घर के किसी भी कमरे में आईना लगवाते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आईना चिटखा, टेढ़े-मेढ़े प्रतिबिंब वाला अथवा टूटा हुआ नहीं हो. इस तरह के आईने आपके विकास आपकी आर्थिक उन्नति में बाधक साबित हो सकते हैं. यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की उत्तर-पूर्व दिशा में न बनवाएं ये चीजें, इससे जीवन में आती है आर्थिक परेशानियां
औसत ऊंचाई पर ही लगायें आईना
अगर आप घर की दीवार पर आईना लगवा रहे हैं तो अपने कद के औसत को ध्यान में रखकर ही आईना लगवाइये. न बहुत ऊपर और ना ही बहुत नीचे इसे लगवाएं. गलत ऊंचाई पर आईना लगवाकर आप अनजाने में मुसीबत को दावत देते हैं.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को प्रचलित मान्यताओं के आधार पर सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और यह लेखक की निजी राय है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.
औसत ऊंचाई पर ही लगायें आईना
अगर आप घर की दीवार पर आईना लगवा रहे हैं तो अपने कद के औसत को ध्यान में रखकर ही आईना लगवाइये. न बहुत ऊपर और ना ही बहुत नीचे इसे लगवाएं. गलत ऊंचाई पर आईना लगवाकर आप अनजाने में मुसीबत को दावत देते हैं.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को प्रचलित मान्यताओं के आधार पर सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और यह लेखक की निजी राय है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.