Sexual Addiction: क्या है सेक्सुअल एडिक्शन? ये लक्षण बताते हैं कि आपको लग गई है सेक्स की लत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Sexual Addiction: सेक्स (Sex) मानव स्वभाव का एक बुनियादी हिस्सा है और सेक्स के लिए उत्तेजित होना बहुत ही सामान्य है. हालांकि हर इंसान की यौन इच्छा (Sexual Desire) एक-दूसरे से अलग हो सकती है. कुछ लोग सेक्स के जरिए अपने निजी संबंधों को मजबूत बनाने और एक-दूसरे के प्रति प्यार जताने का प्रयास करते हैं, जबकि कुछ लोगों की यौन इच्छा उनके नियंत्रण से ही बाहर हो जाती है यानी उन्हें सेक्स की लत (Sex Addiction) लग जाती है. जिन लोगों को सेक्स की लत होती है वो अपनी यौन इच्छा को नियंत्रित नहीं कर पाते हैं. उनके लिए यह स्थिति तब और भी ज्यादा निराशाजनक हो जाती है, जब सेक्स के लिए उनका सेक्स पार्टनर (Sex Partner) उपलब्ध न हो. चलिए जानते हैं कुछ लक्षणों के बारे, जिनकी मदद से आप जान सकते हैं कि आप सेक्सुअल एडिक्शन (Sexual Addiction) के शिकार हैं या नहीं.

सेक्सुअल एडिक्शन कई मायनों में खुद को प्रकट करती है. यही वजह है कि आपको संभावित लक्षणों पर गौर करने की आवश्यकता है, ताकि आप जान सकें कि आप या आपका पार्टनर सेक्स एडिक्ट हो सकते हैं या नहीं. यह भी पढ़ें: Premature Ejaculation Problem: शीघ्र पतन? सेक्स के दौरान जल्द ही इजेक्युलेट न होने के जानें बेस्ट ट्रिक्स

सेक्सुअल एडिक्शन के लक्षण

  • रोजाना मास्टरबेशन यानी हस्तमैथुन करना सेक्सुअल एडिक्शन का लक्षण हो सकता है.
  • एक व्यक्ति के कई सेक्सुअल पार्टनर का होना या फिर अपने पार्टनर के साथ धोखा करना.
  • सेक्स के अलावा जीवन की अन्य गतिविधियों में दिलचस्पी कम होना.
  • फोन सेक्स, कंप्यूटर सेक्स, पोर्नोग्राफी या वेश्यावृत्ति में संलग्न रहना.
  • किसी का पीछा करना, बलात्कार करना, बच्चे से छेड़छाड़ या दुराचार जैसी गतिविधियों में संलग्न होना.

अन्य मनोवैज्ञानिक लक्षण

  • आपका जीवन लगातार संकट में है क्योंकि सेक्स आपकी एकमात्र प्राथमिकता है और जीवन में बाकी सब उसके बाद है.
  • आप 10 मिनट से अधिक किसी भी चीज पर ध्यान नहीं केंद्रित कर सकते, क्योंकि आप अपनी काल्पनिक दुनिया में खोए रहते हैं.
  • आप अत्यधिक सेक्स में लिप्त रहने के संभावित परिणामों पर विचार नहीं करते हैं और अनियंत्रित रूप से इस पर चलते रहते हैं.
  • पार्टनर के साथ आपके रिश्ते हमेशा भावनात्मक रूप से गड़बड़ होते हैं, क्योंकि आपका दिमाग केवल यौन संबंध बनाने पर केंद्रित रहता है.
  • अगर आप अपनी सेक्स की लत पर नियंत्रण पाने की कोशिश करते हैं तो इससे आप खुद को शक्तिहीन महसूस करते हैं. यह भी पढ़ें: Ways To Improve Sexual Stamina: सेक्स से पहले इन बातों को करें फ़ॉलो, बिस्तर पर ज्यादा देर तक बने रहने में मिलेगी मदद

बेशक सेक्स वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए आवश्यक माना जाता है, लेकिन जब इसकी अति होने लगे तो यह सुखी वैवाहित जीवन को खराब भी कर सकता है, इसलिए इसे कंट्रोल करना आवश्यक है.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं.