Penis Dysmorphic Disorder: जब भी कपल्स के सेक्स लाइफ (Sex Life) की बात आती है तो उसमें एक बात का जिक्र अक्सर मिलता है और वो है पुरुषों के पेनिस का आकार (Penis Size). जी हां, पेनिस (Penis) का साइज ज्यादातर महिलाओं और पुरुषों के लिए चिंता एक प्रमुख विषय रहा है. अधिकांश पुरुषों को लगता है कि सेक्स (Sex) के दौरान महिलाएं बड़े आकार के पेनिस को ज्यादा महत्व देती हैं और इससे उन्हें भरपूर यौन संतुष्टि (Sexual Pleasure) प्राप्त होती है, जबकि कई महिलाओं का भी पेनिस के साइज को लेकर यही मानना है कि पेनिस का बड़ा आकार सेक्स में अधिक संतुष्टि प्रदान करता है. अधिकांश पुरुष यह सोचकर दुखी होते हैं कि उनके पेनिस का आकार औसत से भी छोटा है, लेकिन ऐसा पेनिस डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर (Penis Dysmorphic Disorder (PDD) की वजह से भी हो सकता है.
जब कोई पुरुष पेनिस डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर से पीड़ित होता है तो वह खुद को बेहद असंतुष्ट महसूस करता है. पेनिस डिस्मॉर्फिया बॉडी डिस्मॉर्फिया की तरह होता है. इससे पीड़ित व्यक्ति खुद को जिस तरह से देखते हैं, उस तरह से खुद को असंतुष्ट महसूस करते हैं, क्योंकि वे खुद को दूसरे पुरुषों से कम आंकते हैं. इससे उनके आत्मविश्वास और आत्मसम्मान में कमी आने लगती है. इतना ही नहीं इसका उनका सेक्स लाइफ पर भी नकारात्मक प्रभाव पडता है. इससे पीड़ित व्यक्ति में कुछ इस तरह के लक्षण दिखाई दे सकते हैं. यह भी पढ़ें: Sex Tips: कैसे करें ऑल नाइट सेक्स? Ejaculation में देरी और Intense Orgasms के लिए आजमाएं ये टिप्स
क्या है इसके लक्षण?
- पेनिस के आकार को लेकर शर्मिंदगी महसूस करना.
- पार्टनर के सामने उपस्थिति को लेकर एंजायटी होना.
- अधूरेपन का अहसास और आत्मविश्वास में कमी होना.
- यौन प्रदर्शन करते समय समस्याओं का सामना करना.
- औसत आकार से छोटा होने को लेकर लगातार चिंतित रहना.
अध्ययनों में यह साबित हुआ है कि जो पुरुष अधिक पोर्न फिल्में देखना पसंद करते हैं, उनमें असामान्य रूप से पेनिस का आकार बड़ा होने के अवास्तविक मानदंड स्थापित होने की संभावना होती है, जिसे लेकर वो वास्तविक जीवन में असंतुष्ट रहते हैं. दरअसल, पुरुषों की मर्दानगी को कई बार उनके पेनिस के आकार से जोड़कर देखा जाता है, जिसके चलते अधिकांश पुरुष इसे लेकर चिंतित रहते हैं और इसका उनके सेक्स लाइफ पर बुरा प्रभाव पड़ता है.