Male Erogenous Zones: जब भी बात बेहतर सेक्स की आती है तब भी बहुत से लोग एक ही तरह के सेक्स पोजीशन (Sex Position) को आजमाते हैं और कुछ नया ट्राई करने से डरते हैं. एक ही तरह से बार-बार पार्टनर के साथ इंटीमेट (Intimate) होना आपकी सेक्स लाइफ (Sex Life) को नीरस बना सकता है और आपकी रुचि सेक्स (Sex) के प्रति कम हो सकती है. हालांकि एक अच्छे और आनंददायक सेक्स में फोरप्ले और ओरल सेक्स (Oral Sex) की अहम भूमिका होती है. कई कपल्स ओरल सेक्स या फोरप्ले को महत्व नहीं देते हैं और सेक्स क्रिया की शुरुआत कर देते हैं. इससे न तो महिला पार्टनर को संतुष्टि मिल पाती है और न ही पुरुष पार्टनर को. हालांकि कई पुरुष अपनी महिला पार्टनर को उत्तेजित करने के लिए उसके कामोत्तेजक अंगों को प्यार से छूते और सहलाते हैं, जबकि महिलाएं पुरुषों को उत्तेजित करने में पहल नहीं करती हैं.
हर बार आपके साथी ही आपको सेक्स के लिए उत्तेजित करें, ऐसा जरूरी नहीं है. आप भी उन्हें सेक्स के लिए उत्तेजित कर सकती हैं और फोरप्ले का आनंद उठा सकती हैं. चलिए जानते पुरुषों के 5 कामोत्तेजक अंग (Erogenous Zones), जिन्हें प्यार से छूने भर से आप उन्हें सेक्स के लिए उत्तेजित कर सकते हैं और बेहतरीन सेक्स का आनंद उठा सकते हैं.
कंधे
बहुत से पुरुषों को बहुत अच्छा लगता है जब उनकी पार्टनर उनके कंधों के साथ खेलती है. खासकर गर्दन से जुड़े हुए हिस्से में प्यार से चूमने या लिक करने से पुरुष सेक्स के लिए फौरन उत्तेजित हो जाते है. यह भी पढ़ें: सेक्स के लिए वियाग्रा से कही ज्यादा बेहतर है ऑलिव ऑयल, नपुंसकता के खतरे को दूर करने में भी मददगार
कानों के पीछे
सिर्फ महिलाएं ही नहीं, बल्कि पुरुष भी कानों के पीछे सहलाने या चूमने से उत्तेजित हो जाते हैं. आप अपनी जीभ का उपयोग करके पार्टनर के कान के पीछे वाले हिस्से के साथ खेल सकती हैं और उन्हें उत्तेजित कर सकती हैं.
निप्पल
जिस तरह से महिलाओं के ब्रेस्ट के निप्पल को छूने से वो कामोत्तेजित होने लगती हैं. उसी तरह से पुरुषों के निप्पल को चूमने या लिक करने से पुरुष भी सेक्स के लिए उत्तेजित होने लगते हैं.
टेस्टिकल्स
ज्यादातर महिलाएं पार्टनर को ब्लो जॉब देते समय उनके टेस्टिकल्स की अनदेखी कर देती हैं, जबकि यह पुरुषों का अत्यधिक संवेदनशील अंग होता है. अगली बार जब भी आप पार्टनर के साथ ओरल सेक्स करें तो उनके टेस्टिकल्स से प्यार जरूर जताएं.
इनर थाई
ओरल सेक्स के दौरान पुरुषों के भीतरी जांघ में सहलाकर या उसे चूमकर आप उन्हें उत्तेजित कर सकती हैं. पुरुष साथी का मूड बनाने के लिए ओरल सेक्स के दौरान उनके इनर थाई से प्यार जरूर करें. यह भी पढ़ें: Sex Tips: संवेदनशील Clitoris की वजह से नहीं उठा पा रही हैं मास्टरबेशन का लुत्फ, आजमाएं ये हॉट टिप्स
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.