सेक्स (Sex) के दौरान पार्टनर को संतुष्ट करने और देर तक बेड पर परफॉर्म (Better Performance) करने के लिए कई पुरुष सेक्स वर्धक दवाइयों का सेवन करते हैं. जी हां, कई पुरुष सेक्स में बेहतर प्रदर्शन के लिए वियाग्रा (Viagra) का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि वियाग्रा भले ही सेक्स के दौरान आपके परफॉर्मेंस को बढ़ाने में मदद करता हो, लेकिन इसके सेहत पर साइडइफेक्टस भी पड़ सकते हैं. ऐसे में बेहतर यही होगा कि आप कोई ऐसा विकल्प तलाशें जो बिस्तर पर लंबे समय तक टिके रहने में आपकी मदद भी करें और आपकी सेहत पर उसका कोई नकारात्मक प्रभाव भी न पड़े. अगर आप ऐसे किसी प्राकृतिक विकल्प की तलाश में हैं तो आपको जानकर खुशी होगी कि ऑलिव ऑयल (Olive Oil) आपकी इस उम्मीद पर बिल्कुल खरा उतर सकता है. दरअसल, एक अध्ययन में यह साबित हुआ है कि जो पुरुष ऑलिव ऑयल यानी जैतून के तेल का इस्तेमाल करते हैं वो अन्य पुरुषों की तुलना में बिस्तर पर अच्छा परफॉर्म करते हैं.
ऑलिव ऑयल से बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने के साथ-साथ पुरुषों में सेक्स ड्राइव को बढ़ाने और नपुंसकता (Impotence) के खतरे को कम करने में भी सहायता मिलती है. यह तेल प्राकृतिक रूप से पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन (Testosterone) हार्मोन के स्तर को बढ़ाने में मदद करता है. ऑलिव ऑयल न सिर्फ सेक्स लाइफ के लिए किसी वरदान से कम है, बल्कि इसके नियमित सेवन से सेहत को भी कई लाभ होते हैं. यह भी पढ़ें: वियाग्रा से भी कारगर हैं ये 5 चीजें, इनके सेवन से बढ़ता है सेक्स पॉवर
ऑलिव ऑयल के फायदे
1- ऑलिव ऑयल यानी जैतून के तेल में मोनोअनसैचुरेटेड फैट पाया जाता है. यह हेल्दी फैट सेहत के लिए फायदेमंद होता है.
2- जैतून का तेल एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. इसके नियमित सेवन से बॉडी का इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और हेल्थ अच्छी होती है.
3- ऑलिव ऑयल में पाया जाने वाला हेल्दी फैट दिल की सेहत के लिए फायदेमंद है, इसलिए इसके सेवन से स्ट्रोक का खतरा काफी हद तक कम होता है.
4- ऑलिव ऑयल एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है, इसलिए इसे डायट में शामिल करने से बॉडी के सूजन को कम करने में मदद मिलती है.
5- दिल को दुरुस्त रखने के लिए ऑलिव ऑयल का सेवन करना चाहिए, इसके नियमित इस्तेमाल से दिल की बीमारियों का खतरा काफी हद तक कम होता है. यह भी पढ़ें: सेक्स पावर बढ़ाने में वियाग्रा से ज्यादा है कारगर है ये तेल
गौरतलब है कि जैतून का तेल प्राकृतिक रूप से सेक्स ड्राइव को बढ़ाकर सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने में मदद करता है, इसलिए अगर आप अपने डायट में जैतून के तेल को शामिल करते हैं तो आपको वियाग्रा खाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी, लेकिन इस बात का खास तौर पर ख्याल रखें कि इसका सेवन संतुलित मात्रा में ही करें.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.