New Year 2021 Easy Rangoli: साल 2020 को अलविदा कहने और 2021 का स्वागत करने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस वर्ष लोगों को कई विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ा और अब 2020 के आखिरी दिन पर प्रार्थना कर रहे हैं कि आनेवाला समय रोगों को दूर करके खुशहाली और सुख-समृद्धि लाए. हिंदी परंपरा में जब भी किसी चीज का स्वागत किया जाता है तो सजावट के रूप में रंगोली जरूर बनाई जाती है. जिस तरह से हम दिवाली में घर-घर में रंगोली देखते हैं, उसी प्रकार से नए साल के आगमन पर भी आप अपने घर के बाहर आकर्षक रंगोली बना सकते हैं.
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार,जिस घर के द्वार, आंगन में साफ सफाई और सजावट हो वहां इश्वर का वास होता है. 2021 की शुरुआत भी हमें अपने पारंपरिक अंदाज में अपने घर के बाहर रंगोली बनाकर करनी चाहिए जिससे घर परिवार में खुशयां आए और सुख का माहोल उतपन्न हो.
नव वर्ष इस खास दिन पर हम आपके लिए सुंदर, आसान और आकर्षक डिज़ाइन लाए हैं. रोशनी भरे इस त्योहार के समय घर को सजाने के लिए आप चावल के दानों से लेकर गेंदे के फुल सहित कई तरह की रंगोली डिजाइन बना सकते हैं. देखें रंगोली की खास डिजाइन्स.
शुभ-लाभ रंगोली डिजाइन: शुभ और लाभ का अर्थ है होता है समृद्धि, आपके आसपास सकारात्मक ऊर्जा और खुशी देती है.
View this post on Instagram
स्वस्तिक: ऐसा माना जाता है कि घर के मुख्य द्वार पर अगर आप स्वस्तिक का पवित्र चिन्ह बनाते हैं तो घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है.
View this post on Instagram
लक्ष्मी जी के पैर: स्वस्तिक के साथ-साथ लक्ष्मी जी के पैरों को धन, शुभता का प्रतीक और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक भी कहा जाता है.
View this post on Instagram
चौका: चौक या चौक एक चौकोर, आसान रंगोली डिजाइन है जिसे अक्सर पवित्र कलश को रखने के लिए बनाया जाता है. यह सकारात्मकता की नींव बनाने जैसा है.
View this post on Instagram
डॉट्स वाली रंगोली: रंग बिरंगे डॉट्स डालकर न्केयू ईयर के लिए यह खास रंगोली जरुर बनाएं.
View this post on Instagram
देखें वीडियोस:-
1-रंगोली डिज़ाइन
2-रंगोली डिज़ाइन
3- रंगोली डिजाइन
नए साल की शुरुआत न्यूजीलैंड,ऑस्ट्रेलिया, जापान समेत कुछ देशों में दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले पहले ही हो जाती है.दुनियाभर में रंगीन पटाखों से आसमान में आतिशबाजी, संगीत, मनमोहक पकवानों के साथ नए साल की शुरुआत की जाती है.