सेक्स के दौरान अच्छा परफॉर्म करने के लिए नहीं पड़ेगी दवा की जरूरत, बेड पर जाने के बाद करें ये काम
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: The Noun Project)

एक ही तरह का खाना हो या फिर एक ही तरह के कपड़े, इंसान बार-बार एक ही तरह की चीजों का इस्तेमाल करके बोर हो जाता है और कुछ नया ट्राई करने की सोचता है. यही बात कपल्स की सेक्स लाइफ (Sex Life) पर भी सटीक बैठती है. अक्सर कपल्स एक ही तरह के सेक्स पोजीशन (Sex Position)  या पुराने तरीके के सेक्स (Old Style Sex) से उब जाते हैं और अपनी सेक्स लाइफ में रोमांच लाने के लिए कोई नया तरीका तलाशते हैं. हालांकि कई लोग सेक्स के दौरान अपने परफॉर्मेंस (Sex Performance) को बेहतर बनाने के लिए दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इन दवाइयों का आपकी सेहत पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है.

अगर आप भी एक ही तरह के सेक्स (Sex) से उब गए हैं और अपनी सेक्स लाइफ में रोमांच लाने के लिए दवाइयों का सेवन करते हैं तो यहां आपके लिए कुछ टिप्स (Sex Tips) है, जिन्हें बेड पर जाने के बाद अगर आप आजमाएंगे तो इससे आप बिना दवाइयों के ही सेक्स के दौरान अपने अच्छे प्रदर्शन से पार्टनर का दिल जीत लेंगे.

1- पार्टनर का मूड करें सेट

अगर आप पार्टनर के साथ इंटीमेट होना चाहती हैं और आपके पार्टनर इसके लिए तैयार नहीं हैं तो उनका मूड सेट करने की कोशिश करें. उनसे उत्तेजक बातें करें और सिडक्टिव कपड़े पहनकर उन्हें रिझाने की कोशिश करें. इससे आपका पार्टनर कामोत्तेजित हो जाएगा और फिर देखिए बिना दवा के वो कैसे आपको सेक्स के चरम सुख तक पहुंचाते हैं. यह भी पढ़ें: सेक्स सेहतमंद जीवन के लिए है बेहद जरूरी, इससे दूरी बनाने से शरीर पर होते हैं ये दुष्प्रभाव

2- पार्टनर को रिझाएं

हर बार आपका पार्टनर सेक्स की शुरुआत करता है, लेकिन इस बार आप उन्हें रिझाने की कोशिश करें. आपका पार्टनर बिना दवा के बिस्तर पर बेहतर परफॉर्म कर सके, इसके लिए ट्रांसपेरेंट और छोटे कपड़े पहनकर उन्हें अपनी कातिलाना अदाओं से रिझाएं. ऐसा करने से आपके पार्टनर की उत्तेजना बढ़ेगी और आप दोनों सेक्स को अच्छी तरह से एन्जॉय कर पाएंगे.

3- वाइल्ड होना भी जरूरी

सेक्स का सही मायनों में आप दोनों तभी आनंद उठा सकते हैं, जब आप एक-दूसरे के साथ पूरी तरह से सहज होंगे. अगर आप बिस्तर पर जाने के बाद एक-दूसरे से शर्माते हैं तो पूरा एक्साइटमेंट खत्म हो जाएगा और आप सेक्स को एन्जॉय नहीं कर पाएंगे. ऐसे में सेक्स को रोमांचकारी बनाए रखने के लिए एक-दूसरे से सिडक्टिव और डर्टी बातें करें. वाइल्ड हो जाएं और सेक्स का आनंद उठाएं.

4- मास्टरबेशन करें

मास्टरबेशन को सेहत ही नहीं, बल्कि सेक्स लाइफ के लिए भी अच्छा माना जाता है, इसलिए सेक्स एक्सपर्ट भी सेक्स से पहले मास्टरबेशन करने की सलाह देते हैं. मास्टरबेशन सेक्स के लिए न सिर्फ मूड सेट करता है, बल्कि इससे अच्छे परफॉर्मेंस के लिए दवाइयों का सहारा भी नहीं लेना पड़ता है.

5- सेक्स टॉय का इस्तेमाल

कुछ लोग चोरी-छुपे सेक्स टॉय का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि सेक्स को एन्जॉय करने के लिए सेक्स टॉय का इस्तेमाल करने में कोई बुराई नहीं है. अपने सेक्स सेशन के रोमांच को बढ़ाने और सेक्स को एन्जॉय करने के लिए बेड पर जाने के बाद अपना या पार्टनर का मूड बनाने के लिए सेक्स टॉय का इस्तेमाल करें. यह भी पढ़ें: Hot Sex Positions: पार्टनर के साथ आजमाएं '69 सेक्स पोजीशन', इंटेस ऑर्गेज्म में मददगार हैं इसके ये 5 प्रकार

गौरतलब है कि इन टिप्स की मदद से आप बिना दवाइयों के अपने सेक्स परफॉर्मेंस को बेहतर बना सकते हैं. इसके साथ ही बादाम, तरबूज, स्ट्रॉबेरी, डार्क चॉकलेट जैसे सेक्स बूस्टर फूड को अपने डेली डायट में जरूर शामिल करें.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स  पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.