
इस वर्ष रामनवमी के दिन त्रिवेणी संयोग बन रहा है. इस योग में नये काम शुरु करने तथा नया घर, जमीन, नया वाहन एवं नया व्यवसाय शुरु करना शुभ माना जायेगा.
हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार भगवान राम का जन्म चैत्र मास के शुक्लपक्ष की नवमी के दिन हुआ था, इसीलिए इस दिन देश भर में रामनवमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. नवरात्रि का समापन राम नवमी के दिन होता है. इस बार रामनवमी 10 अप्रैल रविवार, 2022 को मनाया जायेगा. ज्योतिषाचार्य पंडित रवींद्र पांडेय की मानें तो इस बार रामनवमी के दिन तीन प्रभावशाली शुभ योग बन रहे हैं, इसीलिए इसे त्रिवेणी शब्द दिया गया है. ये जो तीन शुभ योग बन रहे हैं, वे हैं रवि पुष्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग. इन तीनों योगों की त्रिवेणी रामनवमी के दिन को और ज्यादा शुभ-मंगल से युक्त बता रहा है. अगर आप नया घर, सोना, जमीन, अथवा वाहन आदि खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये तीनों योग की त्रिवेणी जिस अबूझ मुहूर्त का शुभ योग बना रहे हैं, सबसे बेहतर दिन होगा.
भगवान राम का जन्म इन 5 ग्रहों की सर्वोच्च स्थिति में हुआ था.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी शुभ कार्य को शुरु करने और उसके लिए सूर्य देव की असीम कृपा पाने के लिए राम नवमी की तिथि को अत्यंत शुभ माना जाता है, क्योंकि श्रीराम का जन्म सभी मुख्य ग्रहों की सर्वोच्च स्थिति में हुआ था. पौराणिक कथा के अनुसार भगवान श्रीराम का जन्म त्रेता युग में अयोध्या में हुआ था. उस समय चैत्र शुक्लपक्ष चैत्र शुक्लपक्ष की नवमी को पुनर्वसु नक्षत्र में कर्क लग्न उदय हो रहा था. पांच ग्रह मंगल, शुक्र, सूर्य, शनि एवं बृहस्पति उच्च स्थिति में मौजूद थे. आइये जानें इस रामनवमी को इतना पुण्यदायी और लाभकारी तिथि के रूप में क्यों देखा जा रहा है. यह भी पढ़ें : Ram Navami 2022 Wishes: राम नवमी पर इन हिंदी WhatsApp Messages, Facebook Greetings, Banners, Quotes, Images के जरिए दें शुभकामनाएं
क्या है त्रिवेणी योग का महात्म्य
10 अप्रैल, रविवार, 2022 सर्वार्थसिद्धि, रवि पुष्य और रवि योग होने से हर तरह के शुभ कार्य के लिए ये दिन अबूझ मुहूर्त रहेगा. ज्योतिष शास्त्र में त्रिवेणी संयोग को बेहद शुभ समय माना जाता है. हिंदी पंचांग के अनुसार इस बार रामनवमी के दिन रवि पुष्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का त्रिवेणी योग बन रहा है. ये तीनों योग इस दिन को और ज्यादा शुभकारी बना रहे हैं. इसीलिए इस दिन को अबूझ मुहूर्त की तिथि भी बताई जा रही है. ऐसे में अगर आप घर, जमीन, ऑफिस, गाड़ी अथवा कोई कीमती वस्तु खरीदना चाहते हैं तो इससे सुंदर दिन और कोई नहीं हो सकता.
राम नवमी (10 अप्रैल, रविवार 2022) शुभ मुहूर्त
नवमी प्रारंभ: 01.23 PM (10 अप्रैल 2022)
नवमी समाप्त: 03.15 AM (11 अप्रैल 2022)
श्रीराम जन्मोत्सव शुभ मुहूर्तः 11.06 AM से 01.39 PM
सुकर्मा योग 12.04 PM बजे तक रहेगा.
पुष्य नक्षत्र पूरी रात तक रहेगा.
विजय मुहूर्त 02.30 PM से 03.21 PM तक,
अमृत काल 11.50 AM से 01.35 PM तक
राहु काल 05.09 PM से 06.44 PM तक