Ram Navami 2022 Wishes: देशभर में आज रामनवमी की धूम, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी शुभकामनाएं
राष्ट्रपित रामनाथ कोविंद व पीएम मोदी (Photo Credits PTI)

Ram Navami 2022 Wishes:  देशभर में आज रामनवमी की धूम मची हुई हैं. रामनवमी त्योहार को लेकर राष्ट्रपित रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, समेत कई नेताओं ने शुभकामनाएं दी है. राष्ट्रपित रामनाथ कोविंद ने लिखा, सभी देशवासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जीवन, उनकी कर्तव्यनिष्ठा और उच्च आदर्श पूरी मानवता के लिए मार्गदर्शन और प्रेरणा के स्रोत हैं। आइए, हम सब प्रभु राम के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान का संकल्प लें.

वहीं प्रधानमंत्री ने लिखा, देशवासियों को रामनवमी की ढेरों शुभकामनाएं. भगवान श्रीराम की कृपा से हर किसी को जीवन में सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त हो. जय श्रीराम!. यह भी पढ़े: Ram Navami 2022: जानें रामनवमी की पूजा-अनुष्ठान एवं श्री राम जयंती का महात्म्य एवं मुहूर्त क्या है!

पीएम मोदी का ट्वीट:

वहीं राहुल गांधी ने रामनवी के उपलक्ष में लिखा. आप सभी को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ। आशा करता हूँ ये पावन पर्व सभी के जीवन में खुशियां लाये.

प्रियंका गांधी का ट्वीट:

नितिन गडकरी का ट्वीट:

बता दें कि हिंदू धर्म में रामनवमी को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। इसी दिन भगवान विष्णु ने प्रभु श्री राम के रूप में धरती पर अपना सातवां अवतार लिया था. तबसे इस तिथि को राम भगवान के जन्मोत्सव यानी की रामनवमी के रूप में मनाया जाता है.