Planning to Propose 2023: कैसे करें इजहार-ए-मोहब्बत? जानें प्रपोज करने के 8 रोमांटिक टिप्स!

रोज-डे के साथ ही वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. अब बारी है प्रपोज डे की. अपने मोहब्बत का इजहार करने का यह खूबसूरत दिन माना जाता है. बहुत से लोग अपने प्यार का इजहार करने में संकोच या झिझक दिखाते हैं, कारण यह होता है कि उन्हें वह माहौल नहीं मिल पाता कि अपने दिलबर के सामने अपने प्यार का इजहार कर सकें.

Propose Day

रोज-डे के साथ ही वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. अब बारी है प्रपोज डे की. अपने मोहब्बत का इजहार करने का यह खूबसूरत दिन माना जाता है. बहुत से लोग अपने प्यार का इजहार करने में संकोच या झिझक दिखाते हैं, कारण यह होता है कि उन्हें वह माहौल नहीं मिल पाता कि अपने दिलबर के सामने अपने प्यार का इजहार कर सकें. अगर आप भी उन्हीं में हैं तो कोई बात नहीं. आपको अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए यहां कुछ टिप्स दिये जा रहे हैं, आप उन्हें आजमा कर देखें, उम्मीद है, यह टिप्स आपको ही नहीं आपकी दिलबर को भी पसंद आयेगा.

* केक में लिखवाएं दिल की बात!

आप अपने दिलबर के सामने इजहार-ए-मोहब्बत करना चाहते हैं, मगर संकोच या झिझक वश अपनी बात जुबान पर नहीं ला पा रहे है. अगर संभव है तो आप उसे केक भिजवाइये. केक पर कम से कम शब्दों में अपने दिल की बात लिखवा दीजिए, लेकिन इससे पहले यह अवश्य जान लीजिये कि आपकी पार्टनर को केक का कौन सा फ्लेवर पसंद है.

* डेट पर ले जायें!

आपका प्यार एकतरफा है अथवा आग दोनों तरफ लगी हुई है. इसके लिए आप अपनी पार्टनर को किसी सुरम्य जगह डेट पर ले जायें. वहां पहुंचकर चाय-कॉफी के बीच अथवा उचित समय देखकर अपनी बात सामने रख दें, लेकिन यहां एक बात का ध्यान अवश्य रखें कि प्रपोज करते समय एक प्यारा सा गिफ्ट भी उसे जरूर भेंट करें.

* एक खूबसूरत शायरी!

अगर आप शायर नहीं हैं तो किसी विख्यात शायर की एक अच्छी शायरी (दिल का हाल बयां करने वाली) की कुछ पंक्तियां याद कर लें. और उचित जगह, उपयुक्त समय पर पार्टनर के सामने घुटनों पर बैठकर बड़े ही सौम्य एवं रोमांटिक अंदाज़ में शायरी की पंक्तियां सुनाएं.

* वो पहली बार मुलाकात!

प्रपोज करने का यह भी खूबसूरत आइडिया साबित हो सकता है. आप अपनी पार्टनर को उस जगह लेकर जाएं, जहां आप पहली बार मिले थे. लेकिन वहां पहुँचने से पहले वहां खूबसूरत व्यवस्था पहले से कर लें, मसलन आप दोनों की एक खूबसूरत फोटो वाला बैनर, दिल के शेप वाले पिंक कलर के गुब्बारे, एक केक, जलती हुई मोमबत्ती एवं म्युजिक इत्यादि के बीच प्रपोज करें.

* उन्हें स्पेशल फील करवाएं!

जब आप अपनी पार्टनर को स्पेशल फील करवाने के लिए कुछ खास करते हैं, तो यह उन्हें बहुत अच्छा लगता है. इसके लिए आप किसी रेस्टोरेंट में विशेष व्यवस्था के साथ टेबल बुक करा लें, या किसी झील, झरने या नदी के किनारे एक खूबसूरत टेंट लगवाएं, और दो प्याले कॉफी के बीच खास अंदाज में पुष्पगुच्छ देते हुए प्रपोज करें.

* रिंग देकर प्रपोज करें!

अगर आप अपनी पार्टनर को अपने जीवन का खास हिस्सा मान चुके हैं तो आप इस अवसर पर किसी सुरम्य स्थान पर ले जाएं. ‘आई लव यू’ खुदा हुआ सोने की एक प्यारी-सी रिंग भेंट करते हुए दिल की बात उनके सामने रखें और जताएं कि आप उनके साथ इस रिश्ते को अब बहुत आगे तक ले जाना चाहते हैं.

* लॉन्ग ड्राइव पर ले जायें!

अपने दैनिक रूटीन से अलग हटते हुए अपनी पार्टनर को दूर लॉन्ग ड्राइव पर ले जायें. रास्ते में रोमांटिक बातें करें, अपने भविष्य की योजनाओं को शेयर करते हुए दर्शाएं कि इसमें उनका साथ कितना अहमियत है, पार्टनर की पसंद-नापसंद पर बातें करें. फिर किसी खूबसूरत स्थान पर गाड़ी रोक कर दिल की बात बहुत ही शालीन और प्यारे ढंग से कह दें.

* हॉट एयर बैलून में प्रपोज करें!

आप पूर्व तैयारी के साथ अपनी पार्टनर को हॉट एयर बैलून में ले जाने के लिए तैयार करें. लेकिन इससे पूर्व आप पहले ही पायलट तथा अन्य स्टाफ से इस बारे में बात करके अपनी योजना बता दें. आसमान की ऊंचाइयों पर पहुंचकर आप अपने दिलबर के सामने अपने मोहब्बत का इजहार करते हुए प्रपोज करें. आपके मोहब्बत दर्शाने का यह तरीका आपकी महबूबा को अवश्य पसंद आयेगा.

Share Now

\