Quotes: ‘भारतीय वायुसेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना है, जिसका मुख्य उद्देश्य भारत की अखंडता और अस्मिता के लिए भारत की अखंडता और अस्मिता हेतु भारतीय सीमा क्षेत्र के आकाश को सुरक्षित रखना है. भारतीय वायुसेना केवल युद्ध के दौरान ही नहीं बल्कि भारत राष्ट्र पर किसी भी संभावित हमले से उसकी सुरक्षा करना है.
भारतीय वायुसेना दिवस के साथ जुड़कर हर भारतीय राष्ट्र सेवा में खुद को नामांकित कर गौरवान्वित होता है. भारतीय वायुसेना दिवस (8 अक्टूबर) के अवसर पर अपने सगे-संबंधियों को भारतीय वायुसेना के शौर्य और अस्तित्व से संबद्ध प्रेरक कोट्स भेजकर आप भी इस दिवस विशेष का हिस्सा बन सकते हैं. यहां कुछ ऐसे ही कोट्स दिये गये हैं. ये भी पढ़े:Indian Air Force Day 2024: विश्व की तीसरी शक्तिशाली है भारतीय वायुसेना! जानें भारतीय वायुसेना दिवस पर कुछ रोचक बातें!
* ‘भारतीय वायुसेना है, देश की गरिमा.’
* ‘युद्ध के दौरान हम नींव नहीं रखते, हमारी नींव आकाश में है.’
* ‘स्वतंत्रता की रक्षा में जो अपने प्राणों की आहुति देता है, वही सच्चा नायक होता है.’
* ‘हवा में उड़ान भरना केवल एक कौशल नहीं, बल्कि एक साहस की बात है.’
* ‘जो आसमान में उड़ान भरते हैं, वे धरती पर रहने वालों से अलग नहीं होते, वे अपने देश की सुरक्षा में सबसे आगे होते हैं.’
* ‘आकाश में शांति रख, आज़ादी की रक्षा करते हैं, भारत माँ के वीरों से शत्रु में हर पल डरते हैं.’
* ‘सबसे उच्च ऊँचाइयों को छूने का अपना आदर्श है, इसी आदर्श पर हम अपना जीवन सफल बनाएंगे.’
* ‘जीवन को अपने सार्थक साबित करना है, आसमानों की उड़ानों पर अब वन्दे मातरम लिखना है.’
* ‘वायु सेना का हर पायलट अपने देश की आन, बान और शान के लिए उड़ान भरता है.’
* ‘सुरक्षा का अर्थ केवल लड़ाई नहीं, बल्कि अपने देश की शांति की रक्षा करना भी है.’
* ‘हमारा संकल्प – सर्वदा तैयार, सर्वदा विजयी.’
* ‘हमारे अस्तित्व का उद्देश्य सिर्फ कुछ तक़दीर नहीं, देश की रक्षा और सुरक्षा है.’
* ‘आकाश के नीचे आदमी और ज़मीन के ऊपर सेना के जवान दो अलग दुनिया में रहते हैं, लेकिन उनकी एक ही आत्मा होती है – देश-सेवा में समर्पित.’
* ‘अपने सपनों को ऊँची उड़ान दीजिये, आपमें भी एक सैनिक है.’
* ‘संघर्षों में साहस और धैर्य सी लिए गए निर्णय ही, आपके आकाश में नया सवेरा ला सकते हैं.’
* ‘सीना तान कर आसमान में गरज जाओ, ज्ञान और वीरता के बल पर तुम इतिहास नया रच जाओ,’
* ‘नींदों को तलाक देकर सपनों की उड़ान भरो, समय न बर्बाद करो-जो करना है वो आज करो.’