एक महिला और पुरुष के प्यार भरे रिश्ते (Relationship) में सेक्स (Sex) महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह एक ऐसा खूबसूरत एहसास है जो रिलेशनशिप में दोनों के लिए बेहत खास होता है. यही वजह है कि सेक्स के दौरान महिला (Woman) और पुरुष (Man) दोनों ही एक-दूसरे को संतुष्ट करने और सेक्स को एन्जॉय (Enjoy a Sex) करने की पूरी कोशिश करते हैं. बावजूद इसके कई बार लड़कियां एक अच्छे सेक्स के बाद भी खुश और संतुष्ट नजर नहीं आती हैं. लड़कों को भी यह महसूस होता है कि उनके काफी कोशिशों के बावजूद उनका पार्टनर संतुष्ट नहीं है और इसके लिए उन्हें दुख भी होता है.
अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा होता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि इसमें आपकी कोई गलती है, बल्कि यह मुमकिन है कि सेक्स के दौरान अंजाने में आप कोई ऐसी चीज करना भूल जाते हैं जो आपकी पार्टनर को पंसद हो. दरअसल, लड़कियां सिर्फ सेक्स से ही खुश नहीं होती हैं, क्योंकि उन्हें खुश करने के लिए सेक्स के अलावा भी कुछ अहम बातों पर ध्यान देना बेहद जरूरी होता है.
1- पार्टनर को दें नॉन-सेक्शुअल टच
आप भले ही बेड पर कितने ही बेहतरीन पार्टनर क्यों न हों, लेकिन अगर आप अपनी महिला पार्टनर के साथ इंटीमेट होने के अलावा प्यार भरी बातें, रोमांस, हग करना, हाथ पकड़ना और किस करना जैसी चीजें नहीं करते या फिर बहुत कम करते हैं तो सेक्स में आपके बेहतरीन परफॉर्मेंस का कोई फायदा नहीं होगा. अगर आप अपनी पार्टनर को खुश रखना चाहते हैं तो सेक्स के अलावा इन चीजों पर भी ध्यान देना शुरु कर दीजिए. यह भी पढ़ें: सेक्स के दौरान पुरुष न करें ये गलतियां, महिला पार्टनर के सामने खराब हो सकती है इमेज
2- करें अपनी पार्टनर से प्यार भरी बातें
महिलाएं सेक्स के दौरान सिर्फ शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी अपने पुरुष पार्टनर के साथ होती हैं. अगर आप अपनी महिला पार्टनर को समय-समय पर इस बात का एहसास नहीं दिलाएंगे कि आप उससे कितना प्यार करते हैं तो फिर अच्छी तरह से इंटीमेट होने के बावजूद महिला पार्टनर आपसे खुश नजर नहीं आएगी. दरअसल, महिलाओं को अपने पार्टनर से प्यार भरी बातें सुनना बेहद अच्छा लगता है और इससे उन्हें पता चलता है कि आप उनसे दिल से प्यार करते हैं, न कि शारीरिक तौर पर.
3- सेक्स बाद भी करें पार्टनर से प्यार
कई महिलाओं को इस बात से शिकायत रहती है कि उनके पार्टनर सेक्स के फौरन बाद सो जाते हैं. दरअसल, सेक्स के दौरान पुरुषों में इनड्रॉफिन का स्तर काफी बढ़ जाता है, जिससे उन्हें फौरन नींद आ जाती है, लेकिन उनकी महिला पार्टनर का मूड खराब हो जाता है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी महिला पार्टनर आपसे खुश रहे तो सेक्स के बाद फौरन बाद सोने की बजाय अपनी पार्टनर से प्यार भरी बातें करें, उनकी तारीफ करें. यकीनन आपकी पार्टनर को ये सब अच्छा लगेगा और उन्हें आप पर प्यार भी आएगा.
4- सेक्स से पहले फोरप्ले है जरूरी
पुरुषों को अक्सर यही लगता है कि पार्टनर को खुश करना मतलब उन्हें सेक्स के क्लाइमैक्स यानी ऑर्गेज्म तक ले जाना होता है, लेकिन सच तो यह भी है कि ज्यादातर महिलाएं कभी-कभी ऑर्गेज्म से ज्यादा फोरप्ले को एन्जॉय करती हैं. जबकि पुरुष फोरप्ले की बजाय सीधे सेक्स करने को अहमियत देते हैं. महिला पार्टनर को अंतरंग पलों में खुशी देने के लिए सेक्स के साथ-साथ फोरप्ले करना भी जरूरी होता है, इसलिए पुरुषों को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए. यह भी पढ़ें: सेफ सेक्स के लिए अगर आप भी करते हैं कंडोम का इस्तेमाल, तो एक बार इस Video में जरूर देखें इसके बनने की पूरी प्रक्रिया
5- सेक्स को न लें सीरियस एक्ट की तरह
कई पुरुष सेक्स के दौरान बहुत सीरियस हो जाते हैं और सिर्फ सेक्स पर ही फोकस करते हैं, वो इस बात की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं कि उनकी पार्टनर क्या महसूस कर रही है. हर बार सेक्स को सीरियस एक्ट की तरह लेने की जरूरत नहीं. ऐसे समय में थोड़ा रिलैक्स होकर रोमांटिक अंदाज में प्यार, रोमांस और डर्टी टॉक करना चाहिए. इससे दोनों ही पार्टनर पर परफॉर्मेंस का प्रेशर नहीं आएगा और दोनों ही सेक्स को अच्छी तरह से एन्जॉय कर पाएंगे.