ज्यों-ज्यों नया साल 2024 करीब आ रहा है, लोगों के मन में तमाम तरंगे हिलोरे मार रही हैं, कि नववर्ष कैसे सेलिब्रेट करें कि आने वाला नया साल उनके लिए प्रगति और लाभ का द्योतक बन जाए, हालांकि इस तरह की सोच और सेलिब्रेशन सालों से निभाए जा रहे हैं. यहां हम दुनिया भर में नववर्ष सेलिब्रेशन की अनोखी एवं चौंकाने वाली परंपराओं एवं रिवाजों की बात करेंगे. हालांकि नववर्ष के इन सेलिब्रेशन में अंधविश्वास भी है, लेकिन मनोरंजक होने से नववर्ष सेलिब्रेशन खुशनुमा गुजरता है. यह भी पढ़ें: Champa Shashti 2023: आज है चंपा षष्ठी! नारद जी ने श्रीहरि को क्यों श्राप दिया? साथ ही जानें इस दिन का महात्म्य और पूजा विधि!
मध्य रात्रि में चुम्बनों की बौछार
अमेरिका में नववर्ष की पूर्व संध्या पर पार्टी के पश्चात मध्य रात्रि में चुंबन की पुरानी परंपरा है. कुछ इतिहासकारों के अनुसार नववर्ष सेलिब्रेशन की इस परंपरा की शुरुआत प्राचीन रोम के एक उत्सव सैटर्नलिया से अवतरित हुई है. जब एक शाम नृत्य एवं शराब की पार्टी से शुरू होती है, जैसे-जैसे समय गुजरता है, मध्य रात्रि में नवदंपत्तियों के बीच चुम्बनों की बौछार शुरू होती है. माना जाता है कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर ऐसा करने से युगलों के बीच प्यार और संबंध गहराते हैं.
अमेरिका में रोज परेड एवं ममर्स परेड
अमेरिका के कई महानगरों पासाडेना, कैलिफोर्निया में रोज परेड और फिलाडेल्फिया में ममर्स परेड का भव्य आयोजन होता है. देर रात्रि तक चलने वाले इस भव्य एवं रंगारंग परेड में भाग लेकर अमेरिका के अधिकांश लोग नववर्ष का बढ़-चढ़ कर स्वागत करना पसंद करते हैं.
हत्सुने (Sunrise)
जापान में नये साल का पहला सूर्योदय देखने की परंपरा है, जिसे हत्सुने कहते हैं. इस सूर्योदय को देखने के पीछे यह मान्यता है कि ऐसा करके नया वर्ष जीवन में सूर्योदय सा प्रकाश और ऊर्जा का संचार होता है, वहीं कुछ लोग नववर्ष की सुबह जल्दी उठकर सूर्योदय के खूबसूरत दृश्य देखने के लिए समुद्र तट, पहाड़ियों आदि के करीब रहना चाहते हैं.
मसूर के दाल का सेवन
इटली के अधिकांश शहरों में नये साल की सुबह सबसे पहले लाल मसूर के दाल का सेवन करते हैं. इसके पीछे मान्यता यह है मसूर के लाल छोटे-छोटे दाल सोने के सिक्कों जैसे दिखते हैं. इस वजह से इन्हें समृद्धि और ऐश्वर्य का प्रतीक माना जाता है
ब्राजील में सात लहरें
ब्राज़ील में नये साल की सुबह सवेरे सात लहरों को पार करने की परंपरा निभाई जाती है. इस कार्य को सौभाग्य एवं नए साल की खूबसूरत शुरुआत के रूप में देखा जाता है. मान्यतानुसार प्रत्येक लहर को एक इच्छा के रूप देखा जाता है. इसलिए अधिकांश लोग कोशिश करते हैं कि वे सभी सात लहरें क्रॉस करें.
मिस्टलेटो की परंपरा
मिस्टलेटो आइरिश देश के लोगों द्वारा नये साल की पूर्व संध्या पर निभाने वाली एक पुरानी परंपरा है, जिसके तहत सोने से पूर्व तकिये के नीचे पवित्र आइवी पेड़ की टहनी रखते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से सुंदर-सुंदर सपने आते हैं. नववर्ष की सुबह ऐसे सपनों के बाद उठने से मन प्रफुल्लित रहता है, और फिर पूरा साल अच्छा गुजरता है.
नदी में सिक्का उछालना
रोमानिया में नववर्ष की पूर्व संध्या में मौज-मस्ती के बीच नदी में एक सिक्का उछालते हैं, उनके बीच ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से पूरे साल सुख एवं समृद्धि आती है. सिक्का उछालने वालों का साल कैसा गुजरता है, पता नहीं, लेकिन नदी में कूदकर सिक्का बटोरनेवालों की तो चांदी बन ही जाती है.