नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विशेष अंदाज़ में गुजराती नववर्ष 2024 की शुभकामनाएं देते हुए देशवासियों को संदेश दिया. उन्होंने इस पर्व को हर्षोल्लास और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक बताया. प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा, "आज से शुरू हो रहे इस नए साल से आपके जीवन में खुशियां, सफलता और समृद्धि आएं. आपकी सेहत बेहतर रहे और आपके सारे सपने आने वाले वर्ष में साकार हों. हर दिन नई ऊर्जा और सकारात्मकता से भरा हो."
गुजराती नववर्ष, जिसे ‘बेसतु वरष’ भी कहा जाता है, दिवाली के अगले दिन मनाया जाता है. यह पर्व विशेष रूप से गुजरात और उससे जुड़े लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है. लोग इस दिन नए कपड़े पहनते हैं, मिठाइयों का आदान-प्रदान करते हैं और एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हैं. मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना होती है और लोग अपने परिवार और मित्रों के साथ इस दिन को हर्षोल्लास से मनाते हैं.
નવા વર્ષના રામ રામ !
આજથી પ્રારંભ થતું આ નવું વર્ષ આપના જીવનમાં સુખ, સફળતા અને સમૃદ્ધિ લઈને આવે તથા આપનું આરોગ્ય નિરામય રહે એવી પ્રાર્થના. આગામી વર્ષમાં આપના બધા સપનાઓ સાકાર થાય તથા દરેક દિવસ નવી ઊર્જા અને સકારાત્મકતાથી ભરેલો રહે એવી અભ્યર્થના સાથે નવા વર્ષની અનેક અનેક…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 2, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश के माध्यम से देश की जनता को एकजुटता और प्रगति के पथ पर बढ़ने की प्रेरणा दी. उन्होंने प्रार्थना की कि नया साल सभी के लिए शांति, खुशहाली और नई उम्मीदें लेकर आए.