बेशक पति-पत्नी (Husband Wife) का रिश्ता (Relationship) सात जन्मों का अटूट बंधन होता है, लेकिन इस रिश्ते की डोर बेहद नाजुक होती है जो विश्वास (Trust) पर टिकी होती है. अगर पति-पत्नी के रिश्ते में विश्वास की डोर कमजोर पड़ जाए तो रिश्ते के बिखरने की नौबत आ जाती है. हालांकि वैवाहिक रिश्ते में कई ऐसी चीजें घर करने लगती हैं जिसके कारण पति-पत्नी का एक-दूसरे पर से विश्वास डगमगाने लगता है. कई बार नौबत तो यह आ जाती है कि पति छोटी-छोटी बातों को लेकर अपनी पत्नी पर शक (Doubt on Wife) करने पर मजबूर हो जाते हैं.
चलिए जानते हैं ऐसे ही 5 वजहों के बारे में जिनके कारण अधिकांश मर्द अपनी पत्नी पर शक (Husband Doubt Wife) करने पर मजबूर हो जाते हैं और उनका भरोसा पत्नी पर से खत्म होने लगता है.
1- पति के पीठ पीछे दोस्तों से मिलना
अगर पत्नी अपने पति को बताए बैगर उसके पीठ पीछे अपने दोस्तों से मिलती है या फिर घर से बाहर जाती है तो यह बात पति को अपनी पत्नी पर शक करने के लिए मजबूर कर देती है. भले ही पत्नी किसी गलत मकसद से ऐसा न करती हो, लेकिन पति से इस बात को छुपाना उनके रिश्ते में शक का कारण बन सकता है. इसलिए बेहतर होगा कि पत्नी अपने पति को बताकर दोस्तों से मिलने जाए. यह भी पढ़ें: रिलेशनशिप से जुड़ी ये राज की बातें न करें सोशल मीडिया पर शेयर, इससे आपके प्यार भरे रिश्ते में आ सकता है भूचाल
2- दूसरों से ज्यादा और पति से कम बात
अगर किसी पुरुष की पत्नी उससे कम और दूसरों से ज्यादा बात करती है तो उसकी यह आदत पति के शक की बड़ी वजह बन सकती है. आमतौर पर कई महिलाएं अपने पति से दिल की बात खुलकर नहीं बोल पाती हैं, जबकि अपने किसी दोस्त से उस मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं. पत्नी का ऐसा करना उनके प्यार भरे रिश्ते में शक की वजह बन सकता है, इसलिए बेहतर होगा कि महिलाएं अपने पति से खुलकर अपनी भावनाएं शेयर करें.
3- मोबाइल के साथ ज्यादा समय बिताना
पति के घर आने के बाद भी अगर पत्नी, पति पर ध्यान न देकर अपने मोबाइल के साथ समय बिताना पसंद करती है तो पत्नी की यह आदत पति के शक की वजह बन सकती है. अगर पत्नी मोबाइल पर ज्यादा समय बिताती है तो इससे पति का शक उस पर बढ़ सकता है और यह शक उनके बीच दरार भी पैदा कर सकता है.
4- हरदम सज-संवरकर रहने का शौक
वैसे तो दुनिया की अधिकांश महिलाओं को सजना-संवरना बेहद पसंद आता है, लेकिन कभी-कभी महिलाओं की यह आदत भी पति के शक का कारण बन सकती है. अगर कोई महिला अचानक से हरदम सज-संवरकर रहने लगती है तो उसके इस शौक को लेकर पति के दिल में शक घर करने लगता है जो उनके रिश्ते के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है.
5- दूसरे पुरुषों से मुस्कुराकर बात करना
कई पुरुषों को अपनी पत्नी का गैर मर्दों से मुस्कुराकर बात करना पसंद नहीं आता है. ऐसे में अगर उनकी पत्नी किसी से हंसकर बात करती हैं तो उनके दिल में अपनी पत्नी को लेकर शक पैदा होने लगता है. कई बार पति को लगता है कि उसकी पत्नी की अब उसमें रूचि नहीं रही, इसलिए वो दूसरे मर्दों से हंस-हंस कर बातें करती है. यह भी पढ़ें: ये 5 शिकायतें पति-पत्नी के बीच अक्सर बन जाती है झगड़े की वजह, आपने भी जरूर किया होगा इसका अनुभव
गौरतलब है कि ऐसे किसी भी कारण से आपके प्यार भरे में रिश्ते में शक अपनी जगह बना सकता है. इससे बचने के लिए बेहतर होगा कि पति-पत्नी आपस में बैठकर इन मुद्दों को समझदारी के साथ सुलझाएं और अपने रिश्ते में खटास न आने दें.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.