एक 17 वर्षीय नाबालिग को पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने बच्ची के पेट से 7 किलों बाल की गेंद निकाली. झारखंड की रहने वाली 17 वर्षीय स्वीटी कुमारी को कई सालों से अपने बाल खाने की आदत थी. छह घंटे के ऑपरेशन के बाद डॉक्टर बच्ची के पेट से 7 किलो बाल निकालने में कामयाब हुए. यह ऑपरेशन डे जीएन साहू (De GN Sahu) के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम द्वारा बोकारो जिले के एक प्राइवेट अस्पताल में किया गया. यह भी पढ़ें: तमिलनाडु: लड़की के पेट से डॉक्टर्स ने निकाला आधा किलो इंसानी बाल और शैम्पू के खाली पैकेट
इस सर्जरी के फोटोज और छोटे क्लिप वायरल हो गए हैं. इस वीडियो में डॉक्टर्स लड़की के पेट से भारी मात्रा में बाल निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं. कई सालों से बाल खाते के कारण लड़की के पेट में बाल की बड़ी गेंद बन चुकी थी. तीन साल पहले लड़की के पेट में ट्यूमर होने का संदेह था. यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: मंडी में डॉक्टरों ने सर्जरी कर शख्स के पेट से निकाले 8 चम्मच, 2 स्क्रूड्राइवर, 2 टूथब्रश और 1 चाकू
डॉ. साहू ने कहा कि अपने 40 साल के करियर में यह पहली बार था, जब उन्होंने पेट में बालों का इतना बड़ा जमाव देखा था. डॉक्टरों ने कहा कि लड़की की हालत स्थिर है और प्रारंभिक ऑब्जर्वेशन के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. बाल खाना एक ऐसी स्थिति है जिसे रॅपन्ज़ेल सिंड्रोम (Rapunzel Syndrome) के रूप में जाना जाता है, जिसमें व्यक्ति बालों को खाता है और इस आदत को चाह कर भी रोक नही पाता है. बाल बायोडिग्रेडेबल (Biodegradable) नहीं होते हैं, जब बाल चबाते हैं तो यह पेट में जाकर इकट्टा हो जाता है.
ब्रिटिश मेडिकल जर्नल के अनुसार साल 2018 तक, लगभग 90 ऐसे मामले सामने आए हैं. जिनमें पेट में हेयरबॉल के कारण डिहाइड्रेशन, कुपोषण, उल्टी, पेट में दर्द और आंतमें रुकावट सहित कई समस्याएं पैदा कर सकती है. लड़की के माता-पिता ने इस बात को बताया था कि उनकी बेटी को अपने बालों को अपने मुंह में रखने और वर्षों से इसे निगलने की आदत थी.