तमिलनाडु: लड़की के पेट से डॉक्टर्स ने निकाला आधा किलो इंसानी बाल और शैम्पू के खाली पैकेट
प्रतीकात्मक तस्वीर(Photo Credit: Pixabay)

तमिलनाडु: एक विचित्र मामले में कोयम्बटूर के एक अस्पताल के डॉक्टर्स ने 13 वर्षीय लड़की के पेट से आधा किलो से अधिक मानव बाल निकाले और सर्जरी के दौरान खाली शैम्पू के पैकेट और प्लास्टिक के टुकड़े मिले. रिपोर्ट्स के अनुसार लड़की 7वीं कक्षा की छात्रा है, इसे कुछ महीनों पहले से गंभीर पेट दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद उसके माता पिता ने इलाज के लिए उसे शहर के प्राइवेट वीजीएम अस्पताल ले गए. सिटी स्कैन के बाद डॉक्टर्स हैरान रह गए, जब उन्हें लड़की के पेट में एक गेंद जैसी चीज दिखाई दी. शुरू में तो डॉक्टर्स ने एंडोस्कोपी के जरिए बाहरी कणों को हटाने की कोशिश की, लेकिन जब उनकी कोशिश नाकामयाब हो गई, तो उन्होंने ऑपरेशन करने का फैसला लिया.

सर्जन गोकुल कृपाशंकर ने अपनी टीम के साथ ऑपरेशन किया और उसके पेट से बालों और खाली शैम्पू के पैकेट को सफलतापूर्वक निकाला. खबरों के अनुसार लड़की एक करीबी रिश्तेदार की मृत्यु के बाद से परेशान रहने लगी थी, जिसके बाद से उसने बाल और प्लास्टिक खाना शुरू कर दिया था. जो पेट में जमा हो गया और लगातार दर्द का कारण बन गया. ऑपरेशन एक बाद से लड़की पूरी तरह से ठीक हो चुकी है और उसकी हालत सामान्य है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान: व्यक्ति को लोहा खाने की थी लत, ऑपरेशन के बाद डॉक्टर्स ने पेट से निकाली 116 लोहे की कीलें, छर्रे और तारों का गुच्छा

बता दें कि ये एक तरह की बीमारी है जिसका नाम पाइका (Pica) है, इस बीमारी से पीड़ित लोग चॉक, मिट्टी, कागज, कांच, बाल, दीवार पेंट की खुरचन तक खाने लगते हैं. इस बीमारी को पाइका (Pica Eating Disorder) ईटिंग डिसऑर्डर कहते हैं, इस बीमारी का नाम एक पक्षी के नाम से मिला है जो कुछ भी खाने के लिए मशहूर है.