राजस्थान: बूंदी में एक व्यक्ति के पेट से 116 लोहे की कील, एक लंबा तार और लोहे की गोली निकाली गई. डॉक्टर के अनुसार ऑपरेशन सफल रहा. पेशेंट थोड़ा मानसिक रूप से विकलांग है. वह बता नहीं पा रहा है कि उसके पेट में लोहे की कीलें कैसे आईं. ये ऑपरेशन सोमवार 13 मई को हुआ. पेशंट के परिवार वालों ने डॉक्टर को बताया कि उसे लोहा खाने की आदत थी, इसलिए वो लोहे के सामान को निगल गया. खबरों के अनुसार पेशंट 20 साल पहले बागवानी करता था. जब वह मानसिक रूप से बीमार हो गया तो उसने काम छोड़ दिया. एक दिन जब युवक के पेट में तेज दर्द होने लगा तो परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर पहुंचे.
डॉक्टर ने जब पेशंट का सिटी स्कैन कराया तो उसके पेट में कीलें साफ दिखाई दे रही थीं. इन कीलों की लंबाई 6.5 इंच थी. जिसके बाद डॉक्टर ने मरीज की तुरंत सर्जरी करने की सलाह दी. लगभग डेढ़ घंटे तक ऑपरेशन चलने के बाद सभी कीलों, छर्रों और लंबे तार को निकाला गया.
Rajasthan: 116 iron nails, a long wire&an iron pellet were removed from stomach of a man in an operation in Bundi y'day. Doctor says, "Operation was successful. Patient is a little mentally challenged. Neither he nor his family could tell how did the nails end up in his stomach." pic.twitter.com/exftCm0EI8
— ANI (@ANI) May 15, 2019
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन के दौरान पुरुष के पेट से निकला यह फीमेल बॉडी पार्ट, जिसे देख डॉक्टर भी रह गए दंग
ऑपरेशन के बाद व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ है. डॉक्टर की निगरानी में उसकी देखभाल जारी है. ये मामला राजस्थान के बूंदी जिले का है. इस मामले से डॉक्टर्स अब भी हैरान हैं कि इतने दिनों तक पेट में 116 किलों और छर्रों के साथ व्यक्ति कैसे रह रहा था.