Importance of Peacock Feather: जानें किन-किन समस्याओं का समाधान करते हैं मोर पंख?
मोर पंख (Photo Credits: wikipedia)

सनातन धर्म में मोर पंख का विशेष महत्व बताया गया है. इसके अलावा मोर पंख सभी देवताओं और सभी 9 ग्रहों में निवास करते हैं, इस वजह से सभी ग्रहों के दोष भी शांत होते हैं. इसके पीछे एक प्रचलित कथा है. भगवान श्रीकृष्ण भी अपने मुकुट में मोर पंख धारण करते थे, धर्म शास्त्रों के अनुसार इसमें उन्हें नृत्य करती राधा का आभास होता था. यही नहीं ज्योतिष शास्त्र में भी मोर पंख की विशेषता का उल्लेख है. मान्यता है कि मोर पंख को यदि निर्दिष्ट स्थल विधिपूर्वक स्थापित किया जाए तो घर के वास्तु दोष मिट जाते हैं, साथ ही नाकारात्मक शक्तियां कमजोर हो जाती हैं. आइये जानें अत्यंत मनोहर मोर पंख में कितनी सारी खासियतें छिपी हुई हैं.

* अगर आप जॉब के लिए परेशान हैं, आपकी सारी कोशिशें नाकाम साबित हो चुकी हैं, तो आप स्नान-ध्यान के पश्चात घर के पूर्व एवं दक्षिण-पूर्व दिशा में मोर के दो पंख स्थापित करें. आपके जॉब में आनेवाली रुकावटें शीघ्र ही समाप्त हो सकती हैं.

* पति-पत्नी के बीच किन्हीं वजहों से रिश्तों में मधुरता नहीं हैं तो उनके शयनकक्ष में मोर को दो पंखों को फ्रेम बनवा कर लगाएं. कुछ दिनों में इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं. इसके साथ ही ऐसा करने से घर में चल रही आर्थिक समस्याएं भी दूर होती हैं.

* अगर आपके घर में छिपकलियां, कॉकरोच एवं अन्य कीड़े-मकोड़े आ गये हैं तो खिड़की एवं मुख्य द्वार पर मोर के पंख लगा दें. इससे घर की सफाई होती रहेगी, जिस वजह से लक्ष्मी की भी आप पर विशेष कृपा बरस सकती है. यानी धनागम की संभावनाएं बढ़ सकती हैं. यह भी पढ़ें : Hartalika Teej 2021: अखंड सौभाग्य का पर्व है हरतालिका तीज, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, महत्व और इस व्रत से जुड़े नियम

* यदि आपके काफी प्रयास के बावजूद घर में धन का आगम कम है अथवा नहीं है, तो आप शुक्लपक्ष के दिनों में घर के आग्नेय कोण (दक्षिण-पूर्व) की दिशा में करीब तीन फीट की ऊंचाई पर दो मोर पंख लगाएं, आपके धनागम में आनेवाली सारी रुकावटें खत्म हो जायेंगी.

* ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में मोर पंख रखने से इसमें से तुलसी के पौधे की तरह पॉजिटिव एर्नजी निकलती है. बहुत से लोग इसे अपने ऑफिस बैग अथवा महिलाएं पर्स में भी रखती हैं, इससे सामने वाले आपके व्यक्तित्व से बहुत प्रभावित होते हैं. अगर आपका कोई शत्रु है, जो आपको नुकसान पहुंचाने की चेष्टा करता रहता है. आप उसके नाम का एक मोर पंख हमेशा अपने पास रखें. इससे आपके रिश्तों में मधुरता आयेगी.

* यदि आपका नवजात शिशु अथवा छोटा बच्चा है, जो रात में सोते-सोते अचानक चौंक कर रोने लगता है, तो उसके सिर के नीचे (चादर के नीचे) एक मोरपंखी रख दें. आप पायेंगे कि बच्चे के रोने या चौंकने के क्रम में कमी आई है, धीरे-धीरे आपका बच्चा सामान्य नींद लेने लगेगा.

ध्यान रखेः- मोर का पंख आप कहीं भी इस्तेमाल करें, मगर वह खंडित अथवा टूटा हुआ नहीं होना चाहिए. वरना इसके दुष्परिणाम भी हो सकते हैं.