
वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) चल रहा है, 12 फरवरी के दिन हग डे (Hug Day) होता है. इस दिन अपने पार्टनर को एक जोर की जादू की झप्पी दें और उन्हें ये एहसास दिलाएं कि आप उनसे बहुत प्यार करते हैं. एक गर्माहट भरी झप्पी से आप दोनों के बीच जितनी भी गलतफहमियां हैं वो सारी दूर हो जाएंगी.
अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए अपने पार्टनर के लिए कुछ खास करें. ग्रीटिंग कार्ड्स पर अपने हाथ से कुछ रोमांटिक हग डे मैसेज और शायरी लिखें. आइए हम आपको बताते हैं हग डे से जुड़ी कुछ रोमांटिक शायरी.
1- बातों ही बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अपनी अदाओं से दिल को धड़काते हो,
लेकर बाहों में सारा जहां भुलाते हो.
हैप्पी हग डे.
.............
2- मन ही मन करती हूं बातें,
दिल की हर एक बात कह जाती हूं,
एक बार ले लो बाहों में अब तो सजना,
यही हर बार कहते-कहते रुक जाती हूं.
हैप्पी हग डे.
...................
3- देखा है जब से तुमको, मेरा दिल हो रहा बेइमान,
जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया के सारे रस्मों-रिवाज,
अब तो बस तेरा हाथ चाहता हूं, तेरा साथ चाहता हूं,
अब तो मैं तेरी बाहों में रहना दिन-रात चाहता हूं.
हैप्पी हग डे.
.................
4- कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार...
मौका है खूबसूरत,
आ गले लग जा मेरे यार.
हैप्पी हग डे.
..................
5- एक बार तो मुझे सीने से लगा ले,
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले,
कबसे तड़प है तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने गले से लगा ले.
हैप्पी हग डे.
...............
6- जैसे रोमियो ने जूलिएट को,
जैसे लैला ने मजनू को,
जैसे हीर ने रांझा को गले लगाया था,
बस उसी तरह से तुम भी मुझे गले लगा लो.
हैप्पी हग डे.
.................
7- लग जा गले यह रात फिर ना आएगी,
किस्मत भी हमको शायद फिर ना मिलाएगी,
बाकी है बस चंद सांसे इस दिल में,
रूह भी न जाने कैसे तेरे बिन रह पाएगी.
हैप्पी हग डे.
एक छोटी सी हग में बहुत ताकत होती है, ये परेशानी से आराम दिलाता है और दिमाग को तरो-ताजा करता है. गले लगने से इमोशनल कनेक्शन का एहसास होता है और बॉन्डिंग मजबूत होती है.