ब्रा एक ऐसा इनरवेयर है, अगर इसका साइज थोड़ा भी बड़ा या छोटा हो जाए तो, महिलाएं बहुत अनकंफर्ट फील करती हैं. इसलिए उन्हें अपने ब्रा का सही साइज चुनने में वक्त लगता है. अलग-अलग ब्रैंड के ब्रा खरीदने पर भी साइज में थोड़ा इधर-उधर हो जाता है. इसलिए परफेक्ट ब्रा साइज के लिए एक बैंड चूज कर लें ताकि बार- बार आपको साइज को लेकर शॉप में ज्यादा वक्त बर्बाद करने और सोचने की जरूरत न पड़े. जिन लोगों को पता नहीं अब तक वो यही सोचते होंगे कि स्तनों के दो प्रकार होते होंगे, छोटे और बड़े. लेकिन ऐसा नहीं है महिलाओं के सात अलग-अलग प्रकार के स्तन होते हैं. जबकि सभी प्रकार के स्तन सुंदर रूप से परफेक्ट नहीं होते हैं. आपको अपने स्तनों का साइज जानने की जरूरत है, तभी आप अपने लिए सही ब्रा चूज कर पाएंगे. सही ब्रा साइज आपको आवश्यक लिफ्ट देती है और आपको सकारात्मक रूप से सेक्सी महसूस कराती है. क्या आप अपने ब्रा साइज को लेकर कंफ्यूज रहती हैं? अक्सर गलत ब्रा खरीदने के बाद आपको पछतावा होता है. आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. सही ब्रा चूज करने के लिए हम आपकी मदद करेंगे. नीचे दी गई बातें ध्यान रखें ताकि अगली बार जब आप ब्रा की खरीदारी करेंगी तो आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.
असंयमित स्तन (Asymmetric Breasts): सामान्य आकर के स्तनों के मुकाबले बड़े स्तन भी होना नॉर्मल बात है. लेकिन कभी कभी स्तन कम नोटिसेबल होते हैं तो कभी बहुत ज्यादा भद्दे दिखाई देते हैं, ऐसे में उन महिलाओं को मोल्डेड कप ब्रा पहनने की जरूरत है जो आपके स्तनों को प्रॉपर और आकर्षक आकार देंगे. आप अनपैडेड ब्रा भी चुन सकते हैं.
बेल के आकार के ब्रेस्ट (Bell-Shaped Breasts): भारी स्तन आमतौर पर शीर्ष पर संकीर्ण होते हैं और नीचे की ओर भारी होते हैं. क्योंकि ये बेल के आकार के होते हैं. यदि आपके स्तन बेल जैसे हैं, तो उन्हें लटकने से रोकन के लिए कवरेज स्टाइल (coverage style) ब्रा पहनें. ध्यान रखें इस ब्रा में मोटे स्ट्रैप्स लगवाएं ताकि स्तनों का बोझ कैरी कर सके.
टियर ड्रॉप ब्रेस्ट (Tear-Drop Breasts): ये बेल आकार के स्तनों की तरह ही होते है, इनका आकार आंसू की बूंदों की तरह होता है. ऐसे स्तनों के लिए आपको (Deep Neckline) कप ब्रा का इस्तेमाल करें, आपके स्तनों को प्रॉपर शेप देगी.
पतले स्तन (Slender Breasts): पतले स्तन ऊपर की तरफ थोड़े चौड़े और नीचे की तरफ संकरे होते हैं. ये स्तन ब्रेस्ट टिश्यूज के बिना बहुत पतले दिखाई देते हैं. ऐसे स्तनों के लिए सपोर्ट वाले या बिना सपोर्ट वाले प्लंज स्टाइल ब्रा सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है. प्लंज ब्रा स्तन को बीच की और खींचने में मदद करेगा, जिससे आपका क्लीवेज बहुत आकर्षक दिखाई देगा.
ईस्ट वेस्ट ब्रेस्ट (East-West Breasts): क्या आपके स्तन बाहर की ओर निकले हुए हैं, जिसकी वजह से निपल्स विपरीत दिशाओं की ओर पॉइंट करते हैं. इसमें कोई शर्म की बात नहीं है. आपके ईस्ट वेस्ट स्तन ऊपर से नीचे की ओर एक स्लोप बनाते हैं. ऐसे स्तनों के लिए पुश-अप या टी-शर्ट ब्रा सबसे अच्छा हो सकता है. ये ब्रा आपके स्तन को उसका नैचुरल आकार देगा और आप कॉन्फिडेंस फील करेंगी.
साइड सेट स्तन (Side Set Breasts): अगर आपके निपल्स पूर्व-पश्चिम स्तनों की तुलना में थोड़ा अधिक आगे की ओर पॉइंट करते हैं और दोनों के बीच ज्यादा गैप है. तो आपको के लिए बैल्कोनेट स्टाइल (Balconette Styles) का ब्रा सबसे अच्छा होगा. इस स्टाइल के ब्रा के कप के ऊपर एक्स्ट्रा कपड़े लगे होते हैं, जो आपके स्तनों को आकर्षक आकार देगा.
गोल स्तन (Round Breasts): कुछ स्तन प्राकृतिक रूप से ऊपर और नीचे सभी ओर से भरे हुए होते हैं. ज्यादातर गोल सर्जरी के द्वारा बढ़ाए जाते हैं. अगर आपके स्तन ओग्युमेंटेड हैं तो आप लकी हैं क्योंकि आप कोई भी ब्रा पहन लें ये आकर्षक ही दिखाई देंगे. हालांकि आप बैल्कोनेट स्टाइल ब्रा भी पहन सकते हैं. ये आपके स्तनों को और भी ज्यादा आकर्षक आकार देगा.
ब्रा के स्ट्रेप्स स्तनों को सपोर्ट देते हैं, इसलिए ब्रा खरीदते वक्त ध्यानं दें कि स्ट्रेप अच्छी तरह से ब्रा में फिट हो रहा है या नहीं? ये कप के आकार के अनुसार मजबूत होना चाहिए. ब्रा खरीदने के बाद ड्रेसिंग टेबल के सामने खड़े होकर चेक करें कि आपने कहीं ब्रा का गलत साइज तो नहीं खरीदा है? गलत ब्रा साइज़ पहनने के कारण आपको पीठ दर्द हो सकता है.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.