Hindi Diwas 2021 Wishes: हिंदी दिवस (Hindi Diwas 2021) सभी भारतीयों के लिए महत्वपूर्ण दिनों में से एक है. क्योंकि हिंदी भाषा भारत संघ की आधिकारिक भाषा है. साथ ही 14 सितंबर को बेहर राजेंद्र सिम्हा (Beohar Rajendra Simha) की जयंती भी है. साल 1949 में उनके 50वें जन्मदिन पर भारत सरकार ने अंग्रेजी के बाद देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी को आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया. इस दिन को मनाने के लिए देश भर में कई सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. साथ ही, इस दिन, राजभाषा कीर्ति पुरस्कार और राजभाषा गौरव पुरस्कार मंत्रालयों, सार्वजनिक उपक्रमों, राष्ट्रीयकृत बैंकों और नागरिकों को उनके योगदान और हिंदी के प्रचार के लिए दिए जाते हैं. यह दिन हिंदी भाषा के महत्व के जश्न के रूप में मनाया जाता है और देश में भाषा के बारे में अधिक जागरूकता फैलाता है. यह भी पढ़ें: Hindi Diwas 2019: हिंदी हैं हम वतन है हिंदुस्तान हमारा... हिंदी दिवस के खास अवसर पर दें गरिमामय भाषण
हिंदी केंद्र सरकार की दो आधिकारिक भाषाओं में से एक है. दूसरी अंग्रेजी है. हिंदी भारत गणराज्य की 22 अनुसूचित भाषाओं में से एक है. कहा जाता है कि बोहर राजेंद्र सिंह के प्रयासों से हजारी प्रसाद द्विवेदी, काका कालेलकर, मैथिली शरण गुप्त और सेठ गोविंद दास के साथ हिंदी को दो आधिकारिक भाषाओं में से एक के रूप में मान्यता मिली थी. वास्तव में यह बोहर राजेंद्र सिम्हा के 50 वें जन्मदिन पर हुआ था, जिन्होंने भारत के संविधान की मूल अंतिम पांडुलिपि का चित्रण किया था. इस दिन लोग एक दूसरे को ग्रीटिंग्स भेजकर शुभकामनाएं देते हैं. आप भी नीचे दिए गए विशेज भेजकर हिंदी का महत्व लोगों को समझा सकते हैं.
1. विविधताओं से भरे इस देश में लगी भाषाओं की फुलवारी है,
इनमें हमको सबसे प्यारी हिंदी मातृभाषा हमारी है.
हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं
2. हिन्दुस्तान की है शान हिन्दी,
हर हिन्दुस्तानी की है पहचान हिन्दी,
एकता की अनुपम परम्परा है हिन्दी,
हर दिल का अरमान है हिन्दी
हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं
3. हिन्दी है भारत की आशा,
हिन्दी है भारत की भाषा
हिन्दी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं
4. हिन्दी और हिन्दुस्तान हमारा हैं और हम इसकी शान हैं
दिल हमारा एक हैं और एक हमारी जान हैं
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं
5. हम सब का अभिमान हैं हिन्दी
भारत देश की शान हैं हिन्दी
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं
14 सितंबर 1949 को हिंदी भाषा को भारत की राजभाषा का दर्जा दिया गया. इस दिन के महत्व को देखते हुए देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाने के लिए आमंत्रित किया. भारत में पहला हिंदी दिवस 14 सितंबर 1953 को मनाया गया था. हमारी ओर से आप सभी को देश की आन, बान, शान हिंदी दिवस की शुभकामनाएं.