World Brain Tumor Day 2019: बॉडी में होने वाली इन परेशानियों को न करें नजरअंदाज, ब्रेन ट्यूमर के हो सकते हैं ये 10 लक्षण
विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस 2019 (Photo Credits: Pixabay)

World Brain Tumor Day 2019: ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor) एक घातक बीमारी है, अगर इसके लक्षणों को समय रहते पहचानकर शुरुआती दौर में इलाज नहीं कराया गया तो यह इंसान को मौत के मुंह में ले जा सकती है. आधुनिक जीवन में ब्रेन ट्यूमर के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. हालांकि ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती दौर में शरीर में कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं, जिन्हें समय रहते पहचानकर व्यक्ति अपनी जिंदगी को बचा सकता है. दुनिया भर के लोग इस गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक हो सकें, इसके लिए हर साल 8 जून को विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस (World Brain Tumor Day) मनाया जाता है.

लंदन के न्यूरो सर्जन और मेडिकल डायरेक्टर का मानना है कि कई बार ब्रेन ट्यूमर के लक्षण सामने आते हैं, लेकिन अधिकांश लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं. चलिए जानते हैं ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षण, ताकि समय रहते इलाज कराकर इस गंभीर बीमारी को मात दी जा सके.

कैसे होता है ब्रेन ट्यूमर?

जब दिमाग की कोशिकाएं तेजी से बढ़ने और दिमाग में फैलने लगती हैं तो इससे आसपास के टीशूज और ऑर्गन डैमेज हो जाते हैं, जिससे यह बीमारी होती है. आमतौर पर ब्रेन ट्यूमर के दो प्रकार होते हैं पहला प्राइमरी ब्रेन ट्यूमर और दूसरा सेकेंडरी ब्रेन ट्यूमर. प्राइमरी ब्रेन ट्यूमर में कैसर दिमाग के जिस हिस्से में शुरू होता है वहीं बढ़ता है, जबकि सेकेंडरी ब्रेन ट्यूमर में कैंसर की शुरुआत शरीर के किसी एक हिस्से में होती है जिसके बाद ये दिमाग में फैलता है.

1- सिरदर्द

अगर आपको लगातार सिरदर्द की शिकायत रहती है तो यह ब्रेन ट्यूमर का पहला और सामान्य लक्षण हो सकता है. ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती दौर में सिरदर्द अक्सर सुबह के समय होता है और बाद में सिरदर्द लगातार बना रहता है. यह भी पढ़ें: रोजमर्रा की ये चीजें आपको बना सकती हैं कैंसर का मरीज, सोच-समझकर ही करें इनका इस्तेमाल

2- उल्टी

अगर आपको सिरदर्द के साथ उल्टी जैसा महसूस होने लगे तो इसे नजरअंदाज न करें. दरअसल, ब्रेन ट्यूमर होने पर सिरदर्द के साथ उल्टी और मितली की शिकायत भी हो जाती है. इसके साथ ही मरीज को कुछ भी खाने-पीने का मन नहीं करता है.

3- शारीरिक कमजोरी

ब्रेन ट्यूमर होने पर लगातार सिरदर्द के साथ शारीरिक कमजोरी की शिकायत भी हो सकती है. अगर आपको सिरदर्द के साथ-साथ शारीरिक तौर पर कमजोरी महसूस होती है तो ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

4- चक्कर आना

अगर आपको बार-बार चक्कर आते हैं या फिर आपके शरीर का संतुलन बिगड़ रहा है तो इस समस्या को हल्के में न लें. दरअसल, ब्रेन ट्यूमर होने पर कई बार शारीरिक संतुलन प्रभावित हो जाता है, जिससे चलते-फिरते समय शरीर का संतुलन बिगड़ जाता है.

5- हाथ- पैर में ऐंठन

जब ट्यूमर सेल्स का प्रवेश पैराइटल लोब में होने लगता है तब अचानक से व्यक्ति के हाथ-पैर अकड़ने लगते हैं. ऐसी स्थिति में मरीज को लगता है कि उसके शरीर के अंग निष्क्रिय हो रहे हैं. दरअसल, यह पैरालिसिस से पहले की स्टेज है, इसलिए इस लक्षण को नजरअंदाज न करें.

6- दौरा पड़ना

अगर आपको अचानक से दौरे पड़ने लगे तो इसे सामान्य सी समस्या समझकर नजरअंदाज करने की भूल कतई न करें. दरअसल, जब प्रभावित कोशिकाएं दिमाग के अंदर अपना जाल फैलाना शुरु कर देती हैं तो इसके आसपास की कोशिकाएं प्रभावित होती हैं, जिससे मरीजो को बार-बार दौरे पड़ सकते हैं.

7- पैरालिसिस की स्थिति

ब्रेन ट्यूमर होने पर कई बार इंसान के दिमाग का कंट्रोल शरीर के बाकी अंगों से हट जाता है, जिसके कारण कई बार व्यक्ति के शरीर के कई अंगों में संवेदना महसूस नहीं होती है. ऐसे में पैरालिसिस जैसी स्थिति बन जाती है. ऐसी स्थिति में व्यक्ति के अंग काम करना भी बंद कर देते हैं.

8- बोलने में दिक्कत

व्यक्ति के दिमाग में शरीर के हर अंग को जोड़ने वाली कोशिकाएं पाई जाती हैं. ऐसे में जब भी ब्रेन ट्यूमर की कोशिकाएं शरीर के किसी अंग के आसपास से गुजरती हैं तो उसे क्षति पहुंचाती हैं. जब ये कोशिकाएं टैंपोरल लोब में प्रवेश करती हैं तो इससे व्यक्ति को बोलने में परेशानी होती है. इसके अलावा मुंह भी एक तरफ अकड़ने लगता है. यह भी पढ़ें: National Cancer Survivors Day 2019: समय रहते पहचान लीजिए कैंसर के ये सामान्य लक्षण, जानें कैसे शरीर में फैलती है यह गंभीर बीमारी

9- सुनने में परेशानी

अगर आपको अचानक से सुनने में परेशानी महसूस होने लगे तो इसका कारण जानने के लिए डॉक्टर से संपर्क करें. दरअसल, ब्रेन ट्यूमर की कोशिकाएं जब व्यक्ति के टैंपोरल लोब में पहुंच जाती हैं तो इससे उसके बोलने की क्षमता के साथ-साथ सुनने की क्षमता भी प्रभावित होती है.

10- चिड़चिड़ापन

ब्रेन ट्यूमर के कारण व्यक्ति के स्वभाव में भी काफी बदलाव आता है. इससे पीड़ित मरीज के स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ जाता है. दरअसल, जब ये ट्यूमर फ्रंटल लोब में पहुंच जाता है तो व्यक्ति का व्यवहार अचानक बदलने लगता है और चाहते हुए भी वो अपने व्यवहार पर नियंत्रण नहीं रख पाता है.

गौरतलब है कि अगर आप लगातार सिरदर्द की समस्या से परेशान रहते हैं, लेकिन दवा खाने के बाद इससे आराम मिल जाता है और बाद में दर्द फिर से उभर जाता है तो सावधाए हो जाएं, क्योंकि यह ब्रेन ट्यूमर का शुरुआती लक्षण हो सकता है.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स  पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.