सुहागरात में दूध पिने से लड़कों को ऐसे होता है फायदा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Getty Images)

टीवी सीरियल्स और फिल्मों में आप सभी ने देखा होगा के शादी के बाद दुल्हन दूल्हे को गरम दूध पिलाती है. लेकिन ऐसा सिर्फ टीवी या फिल्मों में नहीं बल्कि असल ज़िंदगी में भी होता है. सदियों पुरानी परम्परा के अनुसार शादी के बाद सुहागरात को दूल्हे को दूध पीने को दिया जाता है, खासकर बादाम और केसर का. शादी की पहली रात दूल्हे को गरम दूध पिलाने का क्या कारण है आइए आपको बताते हैं.

दूध में शरीर को उत्तेजित और नियंत्रित करनेवाले तत्व होते हैं. कई प्रकार के हर्ब्स मिलाकर दूल्हे को इसलिए दिया जाता है. ताकि शरीर में पोषक तत्वों की मात्रा बढ़ जाए. ये पुरुष को सेक्सुअली एक्टिव करता है. सुहागरात को सुखद और रोमांचक बनाने के लिए हार्मोन रेट का बढ़ना बहुत जरूरी है. और दूध यही काम करता है. इसके अलावा दूध पीने से तनाव कम होता है और मूड भी फ्रेश हो जाता है. दूध में नींद बढ़ाने वाला अमीनो एसिड पाया जाता है, जिसे ट्रॉयटोफन भी कहते हैं.

दूल्हे को शादी की रात दूध पिलाने का एक और बड़ा कारण यह भी है, इस दूध में हल्दी, काली मिर्च, और सौंफ मिला होता है, इस मिश्रण से दूध में एंटी बैक्टेरियल और इम्यूनिटी बढ़ाने वाले सभी तत्व शामिल हो जाते हैं. और जब आप पहली बार सेक्स करते हैं तो आपको इंफेक्शन होने का खतरा काफी रहता है. ऐसे में दूध इम्यूनिटी बढ़ाकर उस जोखिम को काफी हद तक कम करने का काम करता है.