एक मेडिकल इमरजेंसी में एक शख्स को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, क्योंकि उसने अपनी सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने के लिए बैलों के लिए इस्तेमाल किया जानेवाला यौन उत्तेजक पदार्थ खा लिया था. जिसके बाद शख्स को तीन दिन तक इरेक्शन हुआ, जिसके लिए शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया और इमरजेंसी इलाज किया गया. रिपोर्ट्स के अनुसार शख्स 30 वर्षीय महिला के साथ अच्छा यौन संबंध बनाना चाहता था और इसलिए उसने ज्यादा उत्तेजना के लिए बालों की यौन उत्तेजक दवाई खा ली. इस व्यक्ति का नाम और उम्र उजागर नहीं किया गया है. शख्स की इरेक्टेड पेनिस को ठीक करने के लिए सर्जरी करनी पड़ी.
मेक्सिको के रहनेवाले शख्स ने बताया कि सेक्स क्षमता बढ़ाने की दवाई लेने के लिए वो Veracruz से Eastern Mexico गया, जिसे खाने के बाद उसकी पेनिस तीन दिनों तक बढ़ी रही. उसे अमेरिका और मेक्सिको के बोर्डर पर स्थित सिटी रेनोसा (Reynosa) में हॉस्पिटल 270 के स्पेशलिस्ट के पास ले जाया गया. वहां के डॉक्टर्स ने मीडिया को बताया कि शख्स ने "उन्होंने एक यौन उत्तेजक दवाई ली थी जो उन्होंने वेराक्रूज़ में खरीदी थी, जिसका इस्तेमाल उस क्षेत्र के किसानों द्वारा गर्भाधान के लिए बैल को दिया जाता है.
Priapism क्या है?
ऐसी स्थिति लिंग लगातार खड़ा रहता है, यह औसत समय से अधिक देर तक रहता है, जिसकी वजह से दर्द भी बहुत होता है, इसे प्रैपीज्म कहा जाता है. लंबे समय तक पेनिस के इरेक्शन के कई कारण हो सकते हैं, अगर इसका तुरंत इलाज नहीं किया गया तो इसकी वजह से लिंग को स्थाई नुक्सान पहुंच सकता है. आम तौर पर लिंग जब खड़ा होता है तो चरमोत्कर्ष के कुछ समय बाद ही नॉर्मल हो जाता है. लेकिन कुछ मामलों में इरेक्शन घंटों तक बना रह सकता है और इसे मेडिकल इमरजेंसी माना जाता है. तत्काल उपचार के तरीकों में लिंग में जमे हुए अतिरिक्त खून को बाहर निकालना शामिल है. हालांकि, अगर चीजें काम नहीं करती हैं, तो डॉक्टर आपातकालीन सर्जरी का सहारा ले सकते हैं. प्रैपीज्म का इलाज न करने पर इरेक्टाइल डिसफंक्शन हो सकता है.
इरेक्शन का ये पहला मामला नहीं है, पिछले साल जून में ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जब एक 35 वर्षीय ब्रिटिश व्यक्ति को लगातार नौ दिनों इरेक्शन हुआ. ऐसा एक छोटी सी दुर्घटना के दौरान हुआ, जब वो मोप्ड पर गिर गया और उसके perineum में चोट लग गई. शख्स को ग्रेड 5 का इरेक्शन हुआ, जिसे मेडिकल भाषा में सबसे खतरनाक माना जाता है.