आज के इस फ़ास्ट-फॉरवर्ड जमाने में फिजिकल रिलेशनशिप होना आम बात है. कई बार गर्भ-निरोधन के बारे में जानकारी नहीं होने की वजह से महिलाएं प्रेग्नेंट हो जाती हैं. इसके आलावा यौन रोगों का खतरा बना रहता है. इन सभी चीजों से बचने के लिए संबंध बनाते वक्त कंडोम इस्तेमाल करना बहुत जरुरी है. मगर कंडोम का सही तरीके से इस्तेमाल करना भी बेहद जरूरी है.
कंडोम के इस्तेमाल के समय ये गलतियां न करें:
1. दांत से कंडोम न खोले: कई बार ऐसा होता है कि जल्दबाजी की चक्कर में दांत से कंडोम का पैकेट खोलने की कोशिश करते हैं. ऐसा करने से कंडोम के फटने की सम्भावना बढ़ जाती है.
2. संक्रमण और गंभीर बीमारियों से बचने के लिए अच्छी क्वालिटी के कंडोम का इस्तेमाल करें.
3. ध्यान दें कंडोम पहनते समय उसमें हवा न भरे, ऐसे में कंडोम के फटने की संभावना बढ़ जाती है.
4. कंडोम पहनते समय इस बात का ध्यान दें उसे सही तरीके से पहना है या नहीं. अगर एक बार पहनने के बाद दुबारा पहनने की कोशिश करते हैं तो कई रोग और कंडोम फटने की संभावना अधिक हो जाती है.
5. कंडोम के इस्तेमाल के दौरान उसपर किसी प्रकार का लुब्रीकेंट्स न लगाएं. इससे उसके फटने की संभावना अधिक होती है.
6. कंडोम अक्सर बैठकर पहनने की जगह खड़े होकर पहने. इससे कॉन्डोम अच्छी तरह फीट हो जाता है.
7. कंडोम के इस्तेमाल के बाद उसे दुबारा न पहनने. इससे संक्रमण होने की संभावना अधिक बढ़ जाती है.