Coronavirus Hygiene Habits: कोरोना वायरस का प्रकोप (Coronavirus) पूरी दुनिया में महामारी की तरह फैल चुका है. कोविड-19 (COVID-19) महामारी से बचने के लिए लोग हर जरूरी एहतियात बरत रहे हैं. इस घातक वायरस (Deadly Virus) के संक्रमण से बचने के लिए लोग मास्क और हैंड सैनिटाइजर (Hand Sanitizer) का इस्तेमाल कर रहे हैं. कोरोना वायरस के डर से हम आज जितना ज्यादा हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं, उतना शायद पहले कभी नहीं किया होगा, लेकिन हाइजीन की इस आदत (Hygiene Habits) को कोरोना वायरस का प्रकोप खत्म होने के बाद भी अपने दिनचर्या में शामिल रखना होगा. हालांकि हैंड सैनिटाइजर का अत्यधिक इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा रूखी और बेजान हो सकती है, लेकिन शुक्र है कि रूखी त्वचा को कोमल बनाने के लिए बहुत सारी क्रीम उपलब्ध है.
अगर आप भी अपनी ड्राई स्किन को मुलायम बनाने के लिए हैंड क्रीम का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में यह सवाल लाजमी है कि क्या हैंड क्रीम के इस्तेमाल से हैंड सैनिटाइजर का प्रभाव कम हो सकता है? चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं. यह भी पढ़ें: Coronavirus: बाजार में खत्म हो रहे हैं हैंड सैनिटाइजर? घर में ऐसे बनाए अपना सैनिटाइजर
हैंड सैनिटाइजर की प्रभावकारिता
हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते हैं तो इस बात का ख्याल रखना जरूरी है कि इसका उपयोग करते समय हाथों को पानी और साबुन से धोने पर यह प्रभावी नहीं होता है. एल्कोहल युक्त हैंड सैनिटाइजर त्वचा पर मौजूद कीटाणुओं को जल्दी खत्म करता है, लेकिन यह सभी कीटाणुओं को नहीं मार पाता है. हैंड सैनिटाइजर शारीरिक रूप से आपके हाथों से वायरस को नहीं हटा पाता है, जैसा कि साबुन और पानी का इस्तेमाल करने से होता है.
सैनिटाइजर के बाद हैंड क्रीम लगाना गलत
अगर आप हैंड सैनिटाइजन लगाने के फौरन बाद हैंड क्रीम का इस्तेमाल करते हैं तो इसका प्रभाव खत्म हो सकता है. जैसा कि आप जानते हैं कि एक हैंड सैनिटाइजर को प्रभावी बनाने के लिए इसमें 60 फीसदी तक अल्कोहल का इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए अगर आप हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसके बाद हैंड क्रीम लगाने से बचें.
हैंड क्रीम लगाने का सही तरीका
सुनिश्चित करें कि हैंड क्रीम लगाने से पहले हैंड सैनिटाइजर पूरी तरह से सूख जाए, ताकि इसका प्रभाव बरकरार रह सके. हैंड सैनिटाइजर लगाने के कुछ देर बाद हैंड क्रीम का इस्तेमाल किया जा सकता है, ऐसा करने से हैंड सैनिटाइजर का प्रभाव खत्म नहीं होता है. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर कितनी बार धोते हैं अपने हाथ, जानने के लिए देखें यह वायरल वीडियो
सबसे जरूरी बात तो यह है कि आपको हाथों को धोते समय हथेलियों को कुछ देर तक अच्छी तरह से रगड़ना चाहिए, ताकि हथेली अच्छे से साफ हो सके और इसके साथ ही कीटाणुओं का भी सफाया हो जाए. जब आपके हाथ अच्छी तरह से सूख जाएं तब आप अपने हाथों पर अपनी पसंदीदा क्रीम लगा सकते हैं. बहरहाल, हाइजीन हैबिट को अपना कर आप और आपके परिवार वाले कोविड-19 संक्रमण से खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.