Hartalika Teej Messages 2021: हरतालिका तीज पर ये GIF Greetings और HD Wallpapers भेजकर दें शुभकामनाएं
Hartalika Teej 2021 (Photo Credits: File Image)

Hartalika Teej Messages 2021: हरतालिका तीज (Hartalika Teej) तीन प्रमुख तीज त्योहारों में से एक महत्वपूर्ण त्योहार है. अन्य दो तीज हरियाली तीज (श्रवण मास) और कजरी तीज (भाद्रपद) में मनाई जाती हैं. यह शुभ दिन भाद्रपद में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दौरान आता है. इस वर्ष यह शुभ दिन 9 सितंबर 2021, गुरुवार को मनाया जा रहा है.  तीन प्रमुख तीज त्योहारों में से एक महत्वपूर्ण त्योहार है. अन्य दो तीज हरियाली तीज (श्रवण मास) और कजरी तीज (भाद्रपद) में मनाई जाती हैं. यह शुभ दिन भाद्रपद में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दौरान आता है. इस वर्ष यह शुभ दिन 9 सितंबर 2021, गुरुवार को मनाया जा रहा है. तीज शब्द की उत्पत्ति तृतीय शब्द से हुई है, जिसका अर्थ होता है तीसरा. यह विशेष दिन मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड जैसे राज्यों में विवाहित महिलाओं द्वारा मनाया जाता है. हरतालिका संस्कृत के दो शब्दों हरात (अपहरण) और आलिका (मित्र) से मिलकर बनी है. यह भी पढ़ें: Hartalika Teej 2021 Mehndi Designs: मेहंदी के बिना अधूरा है हरतालिका तीज का त्योहार, हाथों की सुंदरता बढ़ाने के लिए ट्राई करें ये मनमोहक डिजाइन्स

अपहरण शब्द को शाब्दिक अर्थ में नहीं लिया जाना चाहिए, क्योंकि इसका गहरा अर्थ और उद्देश्य है. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, देवी पार्वती भगवान शिव से शादी करना चाहती थीं, हालांकि, उनके पिता ने यह नहीं माना, बल्कि भगवान विष्णु के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया. यह सुनकर देवी पार्वती ने घने जंगल में एक सुनसान जगह में छिपने के लिए अपनी सहेली की मदद मांगी. इस प्रकार उनकी सहेली ने उसके बचाव में मदद की और अंततः, देवी पार्वती ने गहन तपस्या करके भगवान शिव को प्रसन्न करने में सक्षम हुईं. इस दिन सुहागिन महिलाएं एक दूसरे को greetings, shayari, Messages और Wishes भेजकर शुभकामनाएं देते हैं, आप भी नीचे दिए गए विशेज अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं.

1. आपका तप रंग लाए

मां अपना आर्शीवाद बरसाएं

आप के घर खुशहाली आए

और आप पिया का ढेर सारा प्यार पाएं

हैप्पी हरतालिका तीज

Hartalika Teej 2021 (Photo Credits: File Image)

2. आया रे आया हरतालिका तीज का त्योहार है आया

संग में खुशियां और प्यार है लाया,

हरतालिका तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं

Hartalika Teej 2021 (Photo Credits: File Image)

3. मां पार्वती आप पर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखें,

आपको हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

Hartalika Teej 2021 (Photo Credits: File Image)

4. आया तीज का त्यौहार,

सखियों हो जाओ तैयार,

मेंहंदी हाथो में रचा के,

कर लो सोलह श्रृंगार

हैप्पी हरतालिका तीज

Hartalika Teej 2021 (Photo Credits: File Image)

5. बारिश की बूंदें इस सावन में

फैलाय चारों ओर हरियाली

ये हरतालिका का त्यौहार ले जाए

हर के आपकी सब परेशानी

हरतालिका तीज की बधाई

Hartalika Teej 2021 (Photo Credits: File Image)

इस दिन विवाहित महिलाएं भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करती हैं और सुखी और समृद्ध वैवाहिक जीवन के लिए उनका आशीर्वाद मांगती हैं. साथ ही इस दिन महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की मिट्टी की मूर्तियां तैयार करती हैं. वहीं युवतियां आदर्श वर की प्राप्ति के लिए व्रत रखती हैं. अगर आप पहली बार हरतालिका तीज का व्रत कर रहे हैं तो इसके कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है. इस व्रत वापसी में की गई गलती अगले जन्म में दुख के रूप में सजा देती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर आप हरतालिका व्रत को एक बार शुरू कर दें तो उसे छोड़ नहीं सकते. आपको हरतालिका तीज का व्रत हर साल करना है और सभी नियमों का पालन करते हुए देवताओं की पूजा करनी है. इस व्रत के दौरान आप पानी का सेवन नहीं कर सकते हैं.