Hartalika Teej 2021 Mehndi Designs: मेहंदी के बिना अधूरा है हरतालिका तीज का त्योहार, हाथों की सुंदरता बढ़ाने के लिए ट्राई करें ये मनमोहक डिजाइन्स
हरतालिका तीज 2021 मेहंदी डिजाइन्स (Photo Credits: Instagram)

Hartalika Teej 2021 Mehndi Designs: हरियाली तीज (Hariyali Teej) और कजरी तीज (Kajri Teej) जैसे पर्व मनाने के बाद अब सुहागन स्त्रियां अखंड सौभाग्य के पर्व हरतालिका तीज (Hartalika Teej) को लेकर काफी उत्साहित हैं. विवाहित हिंदू महिलाओं द्वारा मनाए जाने वाले महत्वपूर्ण त्योहारों में हरतालिका तीज का विशेष महत्व बताया जाता है. इस साल यह पर्व 9 सितंबर (गुरुवार) को मनाया जाएगा. अपने पति की दीर्घायु और खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना से महिलाएं इस दिन निर्जल व्रत रखती हैं, फिर सज-संवरकर, सोलह श्रृंगार करके माता पार्वती (Mata Parvati) और भगवान शिव (Lord Shiva) का पूजन करती हैं. निर्जला होने के कारण इस व्रत को सबसे कठिन व्रत भी माना जाता है. हालांकि महिलाएं इसके लिए कई दिन पहले से ही तैयारियां करने लगती हैं. नए कपड़े, गहने और श्रृंगार की सामग्री के साथ-साथ मेहंदी का भी इस पर्व में खास महत्व है.

मेहंदी के बिना हरतालिका तीज के पर्व को अधूरा माना जाता है, इसलिए इस दिन अधिकांश महिलाएं अपने हाथों और पैरों की सुंदरता को निखारने के लिए मेहंदी जरूर रचाती हैं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं अरबी से लेकर भारतीय मेहंदी के मनमोहक डिजाइन्स, जिन्हें हरतालिका तीज पर आप अपने हाथों में अप्लाई करके अपनी सुंदरता को निखार सकती हैं.

हरतालिका तीज बैक हैंड मेहंदी डिजाइन

हाथों और पैरों के लिए मेहंदी डिजाइन

यह भी पढ़ें: Hartalika Teej 2021: अखंड सौभाग्य का पर्व है हरतालिका तीज, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, महत्व और इस व्रत से जुड़े नियम

हरतालिका तीज के लिए खूबसूरत मेहंदी डिजाइन

तीज के लिए आसान अरेबिक मेहंदी डिजाइन

ट्रेडिशनल फुल हैंड मेहंदी डिजाइन

तीज के लिए आसान व खूबसूरत मेहंदी डिजाइन

तीज के लिए लेटेस्ट अरेबिक मेहंदी डिजाइन

हिंदू पंचांग के अनुसार, हरतालिका तीज व्रत हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस दिन सुहागन स्त्रियां निर्जल व्रत रखकर भगवान शिव (Lord Shiva) और माता गौरी (Mata Gauri) का पूजन कर अपने खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं. इसके अलावा अच्छे वर की कामना से अविवाहित लड़कियां भी हरतालिका तीज का व्रत (Hartalika Teej Vrat) रखती हैं.