Hanuman Jayanti 2022: आपके विभिन्न संकटों का करते हैं समाधान. ये हनुमान मंत्र! हनुमान जयंती पर जानें कब और किस मंत्र का जाप करना चाहिए?
Hanuman Jayanti 2022 (Photo Credits: File Image)

हिंदू धर्म में दुनिया भर में सबसे ज्यादा भक्तों द्वारा पूजे जाने वाले प्रसिद्ध दिव्य देवों में से एक हैं, महावीर हनुमान, जिन्हें साहस, शक्ति और दृढ़ता का प्रतीक माना जाता है. अपने भक्तों के बीच वे बजरंग बली, अंजनी पुत्र, अंजनेया, महावीर, राम भक्त, पवन पुत्र, केसरी पुत्र एवं मारुति जैसे कई नामों से जाने जाते हैं. ज्योतिषियों के अनुसार अपने भक्तों से तत्काल प्रसन्न होने वाले भगवान हनुमान के विभिन्न मंत्रों में इंसान के हर कष्टों का समाधान निहित होता है. हनुमान जयंती पर इन मंत्रों का जाप करने से सारे दुख एवं कष्ट समाप्त हो जाते हैं. बुरी एवं नकारात्मक शक्तियों का अंत होता है. आइये जानें कब किस मंत्र का जाप करने से कौन सा कष्ट दूर होता है.

* हनुमान जी का आह्वान मंत्र!

हनुमानजी की शुरु करते समय धूप-दीप प्रज्वलित कर सर्वप्रथम उनका आह्वान मंत्र पढ़ना चाहिए, तभी संकट-मोचक ये मंत्र असरदार सिद्ध हो सकते हैं.

श्रीरामचरणाम्भोज-युगल-स्थिरमानसम। आह्वायामि वरदं हनुमन्तमभीष्टदम्॥

* हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए!

|| ऐं भ्रीम हनुमते,

श्री राम दूताय नम: ||

यह हनुमान जी का बीज मंत्र है. धर्मशास्त्रों के अनुसार पूजा-अर्चना के दौरान इस मंत्र को नियमित पढ़ने से हनुमानजी प्रसन्न होते हैं और आपके हर संकट का नाश करते हुए सफलता का मार्ग प्रशस्त करते हैं.

* बाधाओं एवं चुनौतियों पर विजय श्री प्राप्ति के लिए

‘ॐ हनुमते नमः’

यह हनुमान जी का मूल मंत्र है. प्रत्येक दिन अन्य देवी-देवताओं की पूजा करते समय एक बार इस मंत्र का जाप करने से जीवन में आने वाली समस्त चुनौतियों एवं बाधाओं पर विजय प्राप्त होती है. इसलिए इस मंत्र को हर हनुमान भक्त को प्रतिदिन कम से कम 108 बार अवश्य करना चाहिए.

जीवन में सकारात्मक ऊर्जा के लिए!

ॐ आञ्जनेयाय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि। तन्नो हनुमत् प्रचोदयात्॥

हनुमान गायत्री मंत्र का जाप करने से घर-परिवार में प्रवेश कर चुकी नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है, और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जो आपको अंधकार और तमाम खतरों से बचाता है. हनुमान जयंती के दिन पूजा के समय इस मंत्र के जाप से जातक हनुमान जी जैसी भक्ति, अटूट निष्ठा, सहनशक्ति, निडरता एवं शक्ति को विकसित करता है.

* नया वाहन प्राप्त करने के लिए!

ऊँ नमो भगवते आञ्जनेयाय महाबलाय स्वाहा।

अगर समर्थ होने के बावजूद आप अपना वाहन नहीं खरीद पा रहे हैं अथवा उसके मेंटेनेंस में किसी तरह की समस्या आ रही है अथवा आपकी जन्म-कुण्डली में वाहन खरीदने का योग नहीं बन रहा है, तो उपयुक्त मंत्र का स्नान-ध्यान के पश्चात पूजा करते समय 40 मंगलवार तक निरंतर जप करने से आपकी वाहन संबंधी तमाम समस्याओं का समाधान हो सकता है. यह भी पढ़ें : Hanuman Jayanti Messages 2022: हनुमान जयंती पर ये मैसेजेस WhatsApp Stickers और HD Wallpapers के जरिए भेजकर दें शुभकामनाएं

* प्रोफेशनल सफलता के लिए

ऊँ श्री वज्रदेहाय रामभक्ताय वायुपुत्राय नमोस्तुते ।

यह हनुमान जी का अंजनेय मंत्र है. अगर आपके प्रोफेशन में किसी तरह का संकट, अथवा जॉब में कुछ रुकावटें आ रही हैं तो हनुमान जयंती के दिन से प्रतिदिन सुबह-सवेर स्नानादि के पश्चात हनुमान जी की पूजा के दरम्यान 11 बार इस मंत्र का जाप करें. एक सप्ताह में सकारात्मक परिवर्तन देखे जा सकते हैं.

* दुष्ट आत्माओं से मुक्ति के लिए!

ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबली स्वाहा

यदि आप किसी भूत-प्रेत के आत्माओं द्वारा प्रेतवाधित हैं तो इस मंत्र को हनुमान जयंती के दिन करना शुरु करें. प्रतिदिन इस मंत्र का 21 हजार बार जाप करें. इसके बाद आपको जीवन में आ रही किसी भी संकट, अशांति एवं दुविधा से छुटकारा मिलेगा.