Guru Ravidas Jayanti 2022 Wishes: गुरु रविदास जयंती पर ये हिंदी विशेज WhatsApp Status, GIF Images और HD Wallpapers के जरिए भेजकर दें बधाई
Guru Ravidas Jayanti 2022 (Photo Credits: File Image)

Guru Ravidas Jayanti 2022 Wishes: विश्व प्रसिद्ध कवि गुरु रविदास (Guru Ravidas) जी ने भक्ति आंदोलन में बहुत प्रमुख भूमिका निभाई. इस साल उनकी जयंती 16 फरवरी को पड़ रही है. इस साल रविदास जी की 645वीं जयंती होगी. उन्हें रैदास (Raidas) रोहिदास (Rohidas) और रूहिदास (Ruhidas) के रूप में भी जाना जाता है, गुरु रविदास के भक्ति गीतों और छंदों ने भक्ति आंदोलन पर एक स्थायी प्रभाव डाला. गुरु रविदास जयंती (Guru Ravidas Jayanti 2022) हमेशा माघ पूर्णिमा पर मनाई जाती है, माघ महीने में पूर्णिमा का दिन ज्यादातर भारत के उत्तरी भागों में होता है. यह भी पढ़ें: गुरु रविदास जयंती पर ये हिंदी ग्रीटिंग्स GIF Images और HD Wallpapers के जरिए भेजकर दें शुभकामनाएं

इस दिन उनके अनुयायी पवित्र नदियों में स्नान करते हैं. फिर, वे अपने गुरु रविदास जी से उनके जीवन से जुड़ी महान घटनाओं और चमत्कारों को याद करके प्रेरणा लेते हैं. उनके भक्त उनके जन्म स्थान पर जाते हैं और रविदास जयंती पर उनका जन्मदिन मनाते हैं. रविदास जी जाति व्यवस्था को मिटाने के लिए प्रयास करने के लिए जाने जाते हैं और कबीर जी के एक अच्छे मित्र और शिष्य थे. मीराबाई उनकी शिष्या थीं. गुरु रविदास जयंती के इस अवसर पर हम कुछ Wishes, Quotes, Messages, Facebook और व्हाट्सएप स्टेटस (WhatsApp Status) ले आए हैं. जिन्हें आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा कर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1. संत परंपरा के महान योगी और

परम ज्ञानी संत श्री रविदास जी

को कोटि कोटि नमन

हैप्पी गुरु रविदास जयंती

Guru Ravidas Jayanti 2022 (Photo Credits: File Image)

2. किसी का भला नहीं कर सकते

तो किसी का बुरा भी मत करना,

फूल जो नहीं बन सकते तुम

तो कांटा बनकर भी मत रहना.

हैप्पी गुरु रविदास जयंती

Guru Ravidas Jayanti 2022 (Photo Credits: File Image)

3. करम बंधन में बन्ध रहियो,

फल की ना तज्जियो आस,

कर्म मानुष का धर्म है,

संत भाखै रविदास

हैप्पी गुरु रविदास जयंती

Guru Ravidas Jayanti 2022 (Photo Credits: File Image)

4. गुरु जी मैं तेरी पतंग

हवा में उड़ जाऊंगी,

अपने हाथों से न छोड़ना डोर

वरना मैं कट जाऊंगी

हैप्पी गुरु रविदास जयंती

Guru Ravidas Jayanti 2022 (Photo Credits: File Image)

5. यह दिन है खुशियों भरा

आप और आपके परिवार को,

हैप्पी गुरु रविदास जयंती

Guru Ravidas Jayanti 2022 (Photo Credits: File Image)

संत रविदास 15वीं से 16वीं शताब्दी में सबसे अधिक सक्रिय थे, हालांकि उन्हें 21वीं सदी में रविदासिया धर्म का संस्थापक माना जाता है. गुरु रविदास प्रसिद्ध कवि थे उनके लिखित छंद सिख धर्मग्रंथों, गुरु ग्रंथ साहिब में शामिल हैं. मीरा बाई, हिंदू अध्यात्मवाद के क्षेत्र में एक प्रख्यात व्यक्तित्व हैं, उन्होंने गुरु रविदास को अपने आध्यात्मिक मार्गदर्शक के रूप में मान्यता दी.