Google Doodle: जानें कौन हैं 'Bartolome Esteban Murillo' जिन्हें गूगल ने डूडल बनाकर किया याद
गूगल डूडल 'टू विमेन एट अ विंडो' (Photo Credits- Google)

स्पेन (Spain) के मशहूर चित्रकार बार्तोलोमिओ एस्तेबान मुरिलो (Bartolome Esteban Murillo) की 400वीं जयंती (Celebrating 400 Year of Murillo) पर गूगल (Google) ने एक खास डूडल बनाकर उन्हें याद किया है. एस्तेबान मुरिलो का जन्म 1617 में स्पेन के सविले शहर में हुआ था. गूगल ने अपेन डूडल में एस्तेबान मुरिलो की सबसे मशहूर पेंटिग्स में से एक को दर्शाया है. इस पेंटिंग का नाम 'टू विमेन एट अ विंडो' (Two women at a window) है, ये पेंटिंग उन्होंने करीब 1655 में बनाई थी.

इस पेंटिंग में एक महिला और बच्ची नजर आ रही है. दोनों खिड़की से बाहर झांक रहे हैं लेकिन महिला ने अपना मुंह ढका हुआ है. एस्तेबान मुरिलो की इस पेंटिंग को नेशनल आर्ट गैलरी में भी रखा गया है. मुरिलो ने अपने अंकल के साथ आर्ट सीखने की शुरुआत की थी. J Paul Getty Museum के मुताबिक जवानी के दिनों में मुरिलो अपनी बनाई तस्वीरें स्थानीय मेलों में बेचते थे.

धार्मिक पेंटिंग्स के लिए जाने जाते थे मुरिलो 

मुरिलो को उनकी धार्मिक पेंटिंग्स के लिए जाना जाता था. उनकी पेंटिंग्स काफी रियलिस्टिक स्टाइल की होती थीं. मुरिलो को पहली बड़ी सफलता साल 1645 में मिली. मुरिलो स्पेन के एक प्रांत एंडालुसियन के हर रोज के जीवन की तस्वीरें बनाते थे जिनकी प्रशंसा होती थी. Soult Immaculate, The Little Fruit Seller और Old Woman With Distaff उनकी बनाई गई कुछ फेमस पेंटिंग्स हैं.

 मुरिलो के आर्ट वर्क पर लग गई थी रोक 

मुरिलो का बचपन गरीबी में बीता गया था. मेले में पेंटिंग बेचने के काम उन्होंने जवानी तक किया. 1645 में वो वर्ल्ड फेमस हो गए. मुरिलो रोजमर्रा के जीवन पर पेंटिंग बनाने लगे. जिसको पसंद किया जाने लगा. वो स्पेन के एंडालुसियन के जीवन को पेंटिंग के जरिए दिखाते थे. कहा जाता है कि मुरिलो की तस्वीरों का बाजार बहुत बड़ा था और एक समय तो ऐसा आया जब राजा ने उनकी कृतियों के निर्यात पर रोक लगा दी.

साल 1682 में उनका निधन हो गया. उनकी ज्यादातर पेंटिंग्स सेंट पीटर्सबर्ग के म्यूजियम में रखी हुई हैं और वर्ल्ड फेमस 'Two women at a window' पेंटिंग वाशिंगटन में नेशनल गैलरी ऑफ आर्ट के संग्रह में है.