Goddess in Dream 2021: सपने में लाल वस्त्र में मुस्कुराती देवी दुर्गा दिखें तो इसका क्या आशय हो सकता है? अथवा सपने में लक्ष्मी, पार्वती या माँ काली दिखें तो?
दुर्गा पूजा 2021 (Photo Credits: File Image)

शारदीय नवरात्र का महीना चल रहा है. अधिकांश हिंदू घरों में माँ दुर्गा अथवा अन्य देवियों की किसी ना किसी रूप में पूजा-अर्चना चल रही है. कहने का आशय इस समय आपके मन-मस्तिष्क पर देवियों का आधिपत्य है. ऐसे में अगर सपने में साक्षात् दुर्गा, लक्ष्मी, काली, भगवती अथवा देवी पार्वती दिखें तो इसके क्या मायने हो सकते हैं? यहां हम जानेंगे कि अगर सपने में ये देवियां साक्षात अथवा तस्वीरों में दिखती हैं तो इस संदर्भ में स्वप्न शास्त्र क्या कहता है.

लाल वस्त्र में मुस्कुराती माँ दुर्गा स्वप्न में दिखें तो

हिंदू धर्म में देवी दुर्गा को महाशक्ति का प्रतीक माना जाता है. अगर सपने में माँ दुर्गा लाल वस्त्र में मुस्कुराती आपको आशीर्वाद देती हुई दिखें अथवा ऐसी कोई उनकी तस्वीर आप सपने में देखें तो यह सपना आपके लिए शुभता का प्रतीक माना जा सकता है. देवी दुर्गा का मुस्कुराता स्वरूप दर्शाता है कि माँ आपसे अत्यंत प्रसन्न हैं, लिहाजा आपके जीवन में कोई बड़ा बदलाव आने वाला है जो आपके जीवन को बदल कर रख सकता है. यह आपके अच्छे कर्मों का फल माना जायेगा.

सपने में दिखे माँ लक्ष्मी तो

माँ लक्ष्मी हर व्यक्ति के जीवन मे शुभता का प्रतीक होती हैं, अगर वे आपको सपने में नजर आती हैं तो समझ लीजिये कि आपके जीवन में मालामाल वीकली जैसा कुछ होने वाला है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आपको सपने में माँ नारायणी दर्शन देती हैं तो यह आपके जीवन में आने वाली सुख एवं समृद्धि का संकेत हो सकता है. अगर आप किसी व्यवसाय से जुड़े हैं तो बस इंतजार कीजिये कि आपको एक बड़ा मुनाफा होने वाला है. इसके लिए आपको माँ लक्ष्मी का कृतज्ञ होना चाहिए. यह भी पढ़ें : Maha Saptami 2021 Wishes: महा सप्तमी पर ये हिंदी Greetings और HD Wallpapers भेजकर दें शुभकामनाएं

सपने में दिखे देवी भगवती

अगर आप सपने में माँ भगवती सिंह पर सवार दिखती हैं अथवा ऐसी तस्वीर आप सपने में देखते हैं तो यह भी एक अति शुभ संकेत कहा जा सकता है, यानी आपके जीवन में बहुत अच्छे दिन आनेवाले हैं और बुरे दिन खत्म होने वाले हैं. निकट भविष्य में आप किसी शुभ खबर सुनने के लिए तैयार रहें. अगर आपके जीवन में कुछ शुभ खबर आती है तो आप माँ भगवती का दर्शन कर उन्हें आभार प्रकट जरूर कर दें.

माँ पार्वती दिखें सपने में तो

सपने में आपको अगर माँ पार्वती दिखती हैं तो यह आपके लिए अत्यंत शुभ माना जायेगा. स्वप्न शास्त्र के अनुसार माँ पार्वती का सपने में दिखने का आशय यह भी हो सकता है कि वर्तमान में अगर आप किसी अच्छे कार्य के लिए प्रयत्नशील हैं तो आपके प्रयासों में पूरी सफलता मिलने की संभावना है. यह स्थिति शिक्षा, नौकरी अथवा व्यवसाय तीनों परिस्थितियों में लागू होगी.

सपने में माँ काली दिखें तो!

माँ काली अपार शक्तिशाली देवी के रूप में विख्यात हैं. अगर सपने में माँ काली या उनकी प्रतिमा दिखती है तो इसका यह अर्थ भी है कि सपने देखने वाले में कुछ समय के लिए पारलौकिक शक्तियां आ सकती हैं. ध्यान रहे यह अच्छी और बुरी दोनों हो सकती है. क्योंकि माँ काली अपने रौद्र रूप के लिए भी जानी जाती हैं. अब देखने वाली बात यह है आपने मां काली के किस रूप को देखा है. अगर सपने में काली माँ के वास्तविक स्वरूप को देखा है तो इसका आशय यह हो सकता है कि व्यक्ति सहमा हुआ है, और वर्तमान में कुछ समस्याओं का सामना कर रहा है, अगर माँ काली असुरों से लड़ते हुए दिखाई देती हैं तो इसका आशय यह भी हो सकता है कि स्वप्न देखने वाला किसी भी मुकाबले का सामना करने के लिए तैयार है.