Gift to wife on Eid 2024: पत्नी को करें प्रसन्न! ‘ईद’ पर दें प्यार भरा तोहफा! यहां देखें कुछ रोचक आइडिया!
पाक रमजान के रोजे रखे जा रहे हैं. रमजान की विदाई के साथ ही ईद आ जाएगी. इस्लाम धर्म के इस सबसे बड़े त्योहार ‘ईद’ (‘ईद-उल-फितर’) की हर किसी को शिद्दत से प्रतीक्षा रहती है.
पाक रमजान के रोजे रखे जा रहे हैं. रमजान की विदाई के साथ ही ईद आ जाएगी. इस्लाम धर्म के इस सबसे बड़े त्योहार ‘ईद’ (‘ईद-उल-फितर’) की हर किसी को शिद्दत से प्रतीक्षा रहती है. आखिरकार इसके साथ खुशियां, खानपान, मेला, घुमक्कड़ी, आपसी सौहार्द, और ईदी (उपहार) जैसी तमाम खुशियां जो जुड़ी होती हैं. यहां बात करेंगे ईदी यानी उपहारों की. अगर आगामी ईद (10 या 11 अप्रैल 2024) पर आप अपनी पत्नी को भी कुछ विशेष ‘भेंट’ प्रदान कर उनके चेहरे पर मनोहारी मुस्कान देखने की चाहत रखते हैं, तो यह लेख आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है. आपकी बजट के अनुरूप ये उपहार केवल आपके लिए ही नहीं, आपकी पत्नी के लिए भी यादगार हो सकते हैं
आभूषण: ज्वेलरी का शौक हर किसी महिला को होता है. ईद के अवसर पर अपनी पत्नी को सरप्राइज उपहार के तौर पर हार, कंगन, सोने की बालियां, अंगूठी आदि उपहार देकर उनका दिल जीत सकते हैं. अगर बजट सीमित है तो आजकल एक ग्राम सोने वाले विभिन्न डिजाइनों वाले आभूषण भी आते हैं, आप उन्हें भी खरीदकर गिफ्ट कर सकते हैं लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि गिफ्ट लेने से पहले जान लें कि आपकी पत्नी की पसंद शैली क्या है. यह भी पढ़ें : Ugadi 2024: हैप्पी उगादी! दक्षिण भारत में नव वर्ष मनाने का अद्भुत दिन! जानें इसका प्राचीनतम इतिहास एवं सेलिब्रेशन इत्यादि!
पुस्तकें या ऑडियोबुक: अगर आपकी पत्नी को पुस्तकें पढ़ने का शौक है, तो उनकी पसंद के लेखक अथवा उनकी पसंद के विषय को प्राथमिकता देते हुए उन्हें पुस्तकों का एक सेट, अथवा ऑडियो बुक की सदस्यता उपहार के रूप में दें. आप उन्हें ई-रीडर डिवाइस भी दिलवा सकते हैं. यकीनन आपकी पुस्तक प्रेमी पत्नी को यह उपहार अनमोल लगेगा.
मेकअप किट
सजना-संवरना हर महिला की कमजोरी अथवा खासियत होती है. आप पत्नी की इस भावना को समझते हुए उन्हें एक मेकअप किट गिफ्ट कर सकते हैं. बाजार में 500 रूप से लेकर 50 हजार रुपये तक की रेंज में मेकअप किट आसानी से उपलब्ध हैं. अपनी क्षमतानुसार मेकअप किट खरीदकर पत्नी को ईदी दें. आपका यह गिफ्ट उन्हें अवश्य पसंद आयेगा.
घर की सजावट: अकसर हाउस वाइफ को घर को सजाने उसे करीने से रखने का बहुत शौक होता है. ईद के अवसर पर आप उनकी पसंद के अनुरूप उन्हें फूलों का गुलदस्ता, पेंटिंग, सुगंधित मोमबत्तियों का सेट आदि उपहार में देकर उनके चेहरे की मुस्कान हासिल कर सकते हैं.
अनुभव उपहार:
घर में पूरे दिन काम-काज करके पत्नी बोर हो जाती है. ईद के उपहार के रूप में सप्ताहांत में घर की दुनिया से दूर किसी हिल स्टेशन पर ले जा सकते हैं. उनके पसंदीदा रेस्टोरेंट, फिल्म देखने लेकर जा सकते हैं. आपके साथ यह पल उन्हें नई ऊर्जा और उत्साह प्रदान करेगा.
इत्र / परफ्यूम: दमकने-चमकने का शौक किसे नहीं होता. ईद के अवसर पर आप अपनी पत्नी को उनकी पसंद को ध्यान में रखते हुए विभिन्न सुगंधों वाले इत्र, परफ्यूम, डिओ आदि का सेट देकर उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं. आपकी तरफ से उन्हें यह एक शानदार ‘ईदी’ साबित हो सकती है.
स्पा सत्रः अपनी पत्नी को कुछ पल आराम देने एवं तरोताजा प्रदान करने के लिए कुछ घंटे उन्हें स्पा अथवा मालिश सत्र की योजना बना सकते हैं. ऐसा करके आप उन्हें ज्यादा ऊर्जावान बना सकते हैं. इसके लिए आप स्थानीय स्पा सेंटर में एक सत्र बुक कर सकते हैं, हालांकि आप इसके लिए किसी प्रोफेशनल को घर के लिए भी बुक कर सकते हैं.
फैशन सहायक वस्तुएं: इन दिनों बाजार अथवा ऑनलाइन शॉपिंग में एक से बढ़कर एक डिजाइनर हैंडबैग, आधुनिक स्टाइलिश घड़ियां, मोबाइल जैसी वस्तुएं आसानी से उपलब्ध होती हैं. आप उनके वार्डरोब को ध्यान में रखकर उन्हें कोई ऐसी वस्तु गिफ्ट कर सकते हैं, जो लंबे समय से उनके पास नहीं हैं. आपका ये गिफ्ट उन्हें प्रसन्नता प्रदान कर सकता है.
यहां बता दें कि पत्नी को ‘ईदी’ के रूप में ‘गिफ्ट’ देते समय उनकी रुचियों, शौक एवं प्राथमिकताओं का अवश्य ध्यान रखें. इस तरह आप उन्हें अहसास करा सकते हैं कि आप उनकी पसंद-नापसंद का कितना ख्याल रखते हैं.