World Elephant Day 2020: विश्व हाथी दिवस आज, जानें हाथियों के संरक्षण को बढ़ावा देने वाले इस दिन का महत्व और उनसे जुड़े रोचक तथ्य

विश्व हाथी दिवस हर साल 12 अगस्त को मनाया जाता है. इस अंतरराष्ट्रीय वार्षिक कार्यक्रम का उद्देश्य दुनिया के हाथियों के प्रति जागरूकता और संरक्षण को बढ़ावा देना है. साल 2011 में कनाडा फिल्म निर्माताओं पेट्रीसिया सिम्स, कैनाजवेस्ट पिक्चर्स के माइकल क्लार्क और थाइलैंड में एलिफेंट रिइंट्रोडक्शन फाउंडेशन के महासचिव सिवापोर्न डार्डरानंद ने इस दिवस को मनाए जाने की कल्पना की थी

विश्व हाथी दिवस 2020 (Photo Credits: FIle Image)

World Elephant Day 2020: विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) हर साल 12 अगस्त को मनाया जाता है. इस अंतरराष्ट्रीय वार्षिक कार्यक्रम का उद्देश्य दुनिया भर के हाथियों के प्रति जागरूकता और संरक्षण को बढ़ावा देना है. दरअसल, साल 2011 में कनाडा फिल्म निर्माताओं पेट्रीसिया सिम्स (Canadian filmmakers Patricia Sims), कैनाजवेस्ट पिक्चर्स (Canazwest Pictures) के माइकल क्लार्क (Michael Clark) और थाइलैंड में एलिफेंट रिइंट्रोडक्शन फाउंडेशन (Elephant Reintroduction Foundation) के महासचिव सिवापोर्न डार्डरानंद (Sivaporn Dardarananda) ने इस दिवस को मनाए जाने की कल्पना की थी. एशियाई और अफ्रीकी हाथियों की दुर्दशा की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए आधिकारिक तौर पर पहली बार 12 अगस्त 2012 को पेट्रीसिया सिम्स और एलिफेंट रिइंट्रोडक्शन फाउंडेशन द्वारा इस दिवस को मनाया गया, तब से हर साल इस दिवस को मनाया जा रहा है, जिसे अब दुनिया भर में 65 से अधिक वन्यजीव संगठनों और व्यक्तियों का समर्थन प्राप्त है. चलिए विश्व हाथी दिवस पर जानते हैं हाथियों से जुड़े रोचक तथ्य...

हाथियों से जुड़े रोचक तथ्य

गौरतलब है कि पहला अंतरराष्ट्रीय हाथी दिवस 12 अगस्त 2012 को मनाया गा था. इस दिन हाथियों से जुड़े कुछ प्रमुख मुद्दों को उजागर करने की कोशिश की गई. इस दिन लोगों को हाथियों की दुर्दशा से रूबरू कराया जाता है और उनके संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है.

Share Now

\