Vinayak Chaturthi Vrat In Year 2020: विनायक चतुर्थी के व्रत से होती मनोवांछित फलों की प्राप्ति, साल 2020 में कब-कब पड़ रही है यह पावन तिथि, देखें पूरी लिस्ट
भगवान गणेश (Photo Credits: Pixabay)

Vinayak Chaturthi Vrat In Year 2020: हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार हर महीने के शुक्ल और कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि (Chaturthi Tithi) को भगवान गणेश (Lord Ganesha) की तिथि मानी जाती है. हर महीने अमावस्या के बाद आनेवाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi) कहते हैं और पूर्णिमा के बाद कृष्ण पक्ष में आनेवाली चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं. वैसे तो विनायक चतुर्थी हर महीने आती है, लेकिन भाद्रपद महीने की विनायक चतुर्थी को गणेश चतुर्थी के नाम से जाना जाता है, जिसे भगवान गणेश के जन्मदिवस के तौर पर मनाया जाता है. माना जाता है कि विनायक चतुर्थी का व्रत करने वाले भक्तों को भगवान गणेश ज्ञान और धैर्य का आशीर्वाद देते हैं. इसके अलावा इस व्रत को करने से भक्तों की सभी मनोवांछित इच्छाएं पूरी होती हैं.

अगर आप भी आने वाले साल में अपनी मनोवांछित इच्छाओं की पूर्ति के लिए इस व्रत को शुरु करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको विनायक चतुर्थी की तिथियों को लेकर किसी तरह की परेशानी न हो, इसलिए हम लेकर आए हैं साल 2020 में पड़ने वाली विनायक चतुर्थी तिथियों की लिस्ट (List of Vinayak Chaturthi In Year 2020).

तारीख दिन विनायक चतुर्थी  
28 जनवरी 2020 मंगलवार विनायक चतुर्थी (माघ शुक्ल)
27 फरवरी 2020 गुरुवार विनायक चतुर्थी (फाल्गुन शुक्ल)
28 मार्च 2020 शनिवार विनायक चतुर्थी (चैत्र शुक्ल)
27 अप्रैल 2020 सोमवार विनायक चतुर्थी (वैशाख शुक्ल)
26 मई 2020 मंगलवार विनायक चतुर्थी (ज्येष्ठ शुक्ल)
24 जून 2020 बुधवार विनायक चतुर्थी (आषाढ शुक्ल)
24 जुलाई 2020 शुक्रवार विनायक चतुर्थी (श्रावण शुक्ल)
22 अगस्त 2020 शनिवार श्री गणेश चतुर्थी (भाद्रपद शुक्ल)
20 सितंबर 2020 रविवार विनायक चतुर्थी (प्रथम आश्विन शुक्ल)
20 अक्टूबर 2020 मंगलवार विनायक चतुर्थी (द्वितीय आश्विन शुक्ल)
18 नवंबर 2020 बुधवार विनायक चतुर्थी (कार्तिक शुक्ल)
18 दिसंबर 2020 शुक्रवार विनायक चतुर्थी (मार्गशीर्ष शुक्ल)

यह भी पढ़ें: Sankashti Chaturthi Vrat In Year 2020: जीवन के सभी संकटों से मुक्ति दिलाता है संकष्टी चतुर्थी का व्रत, देखें साल 2020 में पड़ने वाली तिथियों की पूरी लिस्ट

गौरतलब है कि हिंदू कैलेंडर के अनुसार विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा दोपहर को मध्याह्न काल में की जाती है. विनायक चतुर्थी को वरद विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. हालांकि किसी भी महीने के मंगलवार को पड़ने वाली विनायक चतुर्थी का विशेष महत्व बताया जाता है.