WTC 2025 Final Scenario: गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऐसे पहुंच सकती हैं टीम इंडिया, मेलबर्न और सिडनी मैच से समझें पूरा समीकरण
Team India (Photo: BCCI)

Australia National Cricket Team vs Indian National Cricket Team 3rd Test 2024: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ब्रिस्बेन (Brisbane) के द गाबा (The Gabba) में खेला गया. पांचवें दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 275 रनों की जरुरत थी. लेकिन बारिश के कारण पुरे दिन का खेल नही हो सका. बारिश जारी रही और अंपायरों ने तीसरे टेस्ट मैच को ड्रा करने का निर्णय लिया. फिलहाल पांच मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. Australia vs India 3rd Test 2024 Scorecard: बारिश ने ड्रा कराया गब्बा टेस्ट, यहां देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का स्कोरकार्ड

अब सीरीज के बाकी बचे दो टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए अहम होंगे. टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए अंतिम दोनों टेस्ट जीतने होंगे. टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे फाइनल में खेलेगी या नहीं, इसका फैसला श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद ही हो पाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में फिलहाल टीम इंडिया तीसरे स्थान पर खिसक गई है.

पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर है. हालिया फॉर्म सभी टीमों के ऐसी ही रही तो साउथ अफ्रीका से ऑस्ट्रेलिया दूसरे खिताब के लिए लड़ेगी. लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया से इंडिया एक मैच और जीत लेती है और एक मैच ड्रॉ करवा लेती है तो भारत के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बची रहेंगी.

नए समीकरण के मुताबिक, टीम इंडिया दूसरे पायदान पर रहते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का लगातार तीसरा फाइनल खेल सकती है. टीम इंडिया के पास गाबा टेस्ट के बाद 2 और टेस्ट मैच बचते हैं. गाबा टेस्ट को ड्रॉ होने के बाद अगले 2 में से टीम इंडिया को एक मैच जीतना होगा. एक जीत के अलावा श्रीलंका का भी टीम इंडिया को साथ चाहिए. अगर श्रीलंका की टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हरा देती है तो टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी.

श्रीलंका भी पहुंच सकती हैं फाइनल में

अगर पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से हरा देती है तो श्रीलंका भी टीम इंडिया के साथ फाइनल में पहुंच सकती है.ऐसे में अभी आधिकारिक तौर पर 4 टीमें फाइनल की रेस में बनी हुई हैं. मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा की साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के पास 2-2 टेस्ट मैच बचे हुए. टीम इंडिया के पास भी दो मैच बचे हैं तो ऑस्ट्रेलिया को गाबा टेस्ट के बाद चार मैच और खेलने हैं.

यहां समझें समझें पूरी समीकरण

अगर टीम इंडिया मेलबर्न और सिडनी टेस्ट में जीतती है, तो टीम इंडिया को दूसरी टीमों के रिजल्ट के बिना ही डब्लूटीसी के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

अगर टीम इंडिया 2-1 से टेस्ट सीरीज जीतती है, तो श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वाइटवॉश से बचना होगा.

अगर टीम इंडिया 2-2 से टेस्ट सीरीज ड्रा करती है, तो श्रीलंका को सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को किसी भी अंतर से हराना होगा.

अगर टीम इंडिया 1-1 से सीरीज ड्रा करता है, तो श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज को ड्रा करना होगा या हराना होगा.

अगर टीम इंडिया किसी भी अंतर से सीरीज हार जाता है, तो वह फाइनल की रेस से पूरी तरह से बाहर हो जाएगा जाएगी.