Valentine Week 2021: क्यों मानते हैं गुलाब को प्रेम का प्रतीक? किस रंग के गुलाब कब, किसे और क्यों भेंट करना चाहिए
हैप्पी रोज डे 2020 (Photo Credits: File Image)

वेलेंटाइन वीक की शुरुआत गुलाब दिवस (Rose day) से होती है. गुलाब का जिक्र होते ही जेहन में प्यार की कोमल भावनाएं अंगड़ाइयां लेने लगती हैं. तमाम फूलों के बीच 'प्यार का प्रतीक' गुलाब वास्तव में बहुत खास है. प्यार एक बहुत ही खूबसूरत भावना है, जिसका वर्णन शब्दों में करना नामुमकिन है. प्रेम का इजहार करने के लिए गुलाब का फूल भेंट करने की परंपरा राजा महाराजाओं के समय से चली आ रही है. बदलते दौर के साथ प्यार जताने के तरीकों में भी बदलाव आया है. यद्यपि इस एक सप्ताह का उत्सव अब व्यावसायिक रूप ले चुका है.

आज का युवा वर्ग गुलाबों के गुच्छ के साथ उपहार स्वरूप चॉकलेट्स, केक अथवा प्यारा-सा टेडीबियर भी अपने प्रिय साथी को भेंट करता है. आइये जानें कि प्रेम का इजहार करने के लिए गुलाब का ही फूल क्यों भेंट किया जाता है. Rose Day 2021 Hindi Messages: रोज डे की शुभकामनाएं देने के लिए अपने प्यार को भेजें ये रोमांटिक WhatsApp Stickers, Greetings, HD Images और Quotes. 

गुलाब ही क्यों

यूं तो लाल गुलाब का फूल हर उम्र और हर वर्ग के लोगों को सबसे प्रिय लगता है, लेकिन लड़कियां गुलाब का फूल बहुत पसंद करती हैं. यही वजह है कि प्रेमी अपनी प्रेमिका को सर्वप्रथम गुलाब का फूल देकर ही अपने प्रेम का इजहार करते हैं. मूक भाव से दिया गया गुलाब प्रेमी की भावनाओं को प्रेमिका के दिलों में उतार देता है. इजहार-ए-प्रेम के लिए शब्दों का ताना-बाना बुनने की जरूरत नहीं पड़ती.

यही वजह है कि अपने प्रेम का इजहार करने के लिए प्रेमी अपनी प्रेमिका को अकसर गुलाबों का गुलदस्ता भेंट करते हैं. अब चूंकि गुलाब भिन्न-भिन्न रंगों के होते हैं, इसलिए यहां यह जानना बहुत जरूरी है कि किस रंग का गुलाब क्या भाव दर्शाता है. सबसे पहले बात करेंगे लाल रंग के गुलाब की.

लाल गुलाब:

सभी जानते हैं कि लाल रंग प्यार अथवा प्रेम का प्रतीक होता है. लाल रंग के गुलाब युवाओं द्वारा भी खूब ज्यादा पसंद किये जाते हैं. लाल गुलाब का गहरा लाल रंग प्यार की गहराइयों को दर्शाता है. इसलिए प्रेम का पहला इजहार करने के लिए लाल गुलाब ही प्रेमी अथवा प्रेमिका को दिया जाता है.

सफेद गुलाबः

सर्वविदित है कि सफेद रंग शांति का प्रतीक होता है. इसके पीछे पवित्रता एवं शांति का भाव निहित होता है. अगर आप अपने विशुद्ध, एवं पाक प्यार को दर्शाना चाहते या चाहती हैं तो वैलेंटाइन डेज के गुलाब डेज पर सफेद गुलाब भेंट कर सकते हैं. आमतौर पर लोग अपनी, मां, पिताजी, दादा-दादी अथवा नाना-नानी को सफेद गुलाब भेंट करते हैं.

गुलाबी रंग का गुलाब:

गुलाबी रंग प्रेरणा का रंग कहलाता है. अगर आप किसी से बहुत ज्यादा प्रेरित हैं, इस प्रेरणा की वजह से उससे जुड़े हुए हैं तो गुलाब डेज के दिन उसे गुलाबी रंग का गुलाब देकर अपनी संवेदना को जाहिर कर सकते हैं.

नारंगी रंग का गुलाब:

नारंगी रंग वीरता अथवा जुनून का रंग माना जाता है. अगर आप किसी से जुनून की हद तक प्यार करते हैं, और उसके प्रति पूरी तरह समर्पण का भाव है तो आप उसे नारंगी रंग का गुलाब भेंट कर सकते हैं. यद्यपि नारंगी रंग के गुलाब बहुत दुर्लभ होते हैं, लेकिन आपका प्यार अगर जुनूनी है तो आप कहीं से भी नारंगी गुलाब हासिल कर सकते हैं.

पीला गुलाबः

पीला रंग मित्रता की गहराई को दर्शाता है. हर व्यक्ति का कोई एक या कई खास मित्र होते हैं, जिससे वे बहुत गहराई से प्यार करते हैं. आप अपने किसी विशेष दोस्त से बहुत प्यार करते हैं, यानी आपके बीच की मित्रता समंदर से भी गहरी है, तो उसे इस वैलेनटाइन डेज के पहले दिन पीले रंग का गुलाब दे सकते हैं.