Valentine Week 2021 Calendar PDF: रोज डे से लेकर वैलेंटाइन डे तक, यहां देखें प्यार के सप्ताह में पड़ने वाले खास दिनों की पूरी लिस्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Valentine Week 2021 Calendar PDF: नए साल के दूसरे महीने यानी फरवरी (February) की शुरुआत कपल्स के साथ-साथ उन लोगों के लिए खुशियां लेकर आती है जो अपने प्रेमी या प्रेमिका से अपनी भावनाओं का इजहार करने की योजना बना रहे हैं. फरवरी की शुरुआत होते ही फिजाओं में प्यार की अनोखी छठा छा जाती है और प्रेमी जोड़ों पर रोमांस की खुमारी अपना असर दिखाने लगती है. इसके साथ ही वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के हर दिन को सेलिब्रेट करने की बेकरारी देखने को मिलती है. वैलेंटाइन वीक 2021 बेहद करीब है और प्यार के सप्ताह की शुरुआत रोज डे के साथ होती है. हालांकि कोरोना वायरस महामारी के कारण वैलेंटाइन वीक मनाने के सामान्य तरीके भले ही बदल जाएं, लेकिन प्यार के त्योहार का आकर्षण कम नहीं होगा. दरअसल, दुनिया भर के कपल्स वैलेंटाइन वीक का बेसब्री से इंतजार करते हैं, ताकि वो अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ प्यार के सप्ताह को यादगार बना सकें.

अगर आप वैलेंटाइन वीक की तारीखों और दिनों को लेकर किसी तरह की उलझन में हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और वैलेंटाइन डे की तिथियों की पूरी लिस्ट.

वैलेंटाइन वीक 2021 की शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे के साथ हो रही है. इसके बाद 8 फरवरी को प्रपोज डे, 9 फरवरी को चॉकलेट डे और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा. आप यहां क्लिक करके वैलेंटाइन वीक 2021 कैलेंडर का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं, ताकि आप इस वीक के हर दिन को अपने साथी के साथ सेलिब्रेट कर सकें. यहां देखें वैलेंटाइन वीक के महत्वपूर्ण दिन और उनकी तिथियां…

वैलेंटाइन वीक 2021 कैलेंडर 

बहरहाल, वैलेंटाइन वीक की लिस्ट में कुल 8 दिन शामिल होते हैं और कपल्स हर एक दिन को खास अंदाज़ में न सिर्फ सेलिब्रेट करते हैं, बल्कि उसे यादगार बनाने का हर संभव प्रयास भी करते हैं. अगर आप भी किसी से प्यार करते हैं, लेकिन उससे अब तक अपने दिल की बात नहीं कह पाए हैं तो वैलेंटाइन वीक का मौका अपने हाथ से न जाने दें और प्यार के सप्ताह के हर दिन को अपने पार्टनर के साथ सेलिब्रेट करके उनके साथ अपनी फीलिंग्स का इजहार करें.