Tulsi Vivah 2022 Rangoli Designs: तुलसी विवाह के पर्व को बनाएं खास, रंगोली से सजाएं घर का मुख्य द्वार और आंगन (Watch Videos)
तुलसी विवाह 2022 रंगोली डिजाइन्स (Photo Credits: YouTube)

Tulsi Vivah 2022 Rangoli Designs: आज देशभर में जहां देवउठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi) मनाई जा रही है तो वहीं कई जगहों पर तुलसी विवाह (Tulsi Vivah) का उत्सव भी मनाया जा रहा है. देवोत्थान एकादशी यानी देव प्रबोधिनी एकादशी के दिन भगवान शालिग्राम (Bhagwan Shaligram) का माता तुलसी (Mata Tulsi) से विवाह कराने की परंपरा भी निभाई जाती है. तुलसी विवाह उत्सव कार्तिक पूर्णिमा तक चलता है. विवाह की सभी रस्में उसी तरह से निभाई जाती हैं, जिस तरह से वर-वधू का विवाह कार्यक्रम संपन्न होता है. इस दिन स्त्रियां भगवान विष्णु के शालिग्राम रूप की विष्णुप्रिया तुलसी से विवाह संपन्न करवाती हैं. पूरे रीति-रिवाज के साथ तुलसी से शालिग्राम के फेरे एक सुंदर मंडप के नीचे संपन्न कराए जाते हैं. इस दौरान विवाह के गीत गाए जाते हैं और माता तुलसी व भगवान विष्णु की विशेष आरती की जाती है.

तुलसी विवाह की पारंपरिक तरीके से महिलाएं तैयारी करती हैं. इसके लिए तुलसी का दुल्हन की तरह साज-श्रृंगार किया जाता है. घर के मुख्य द्वार, आंगन और तुलसी विवाह के स्थान को खूबसूरत रंगोली के डिजाइन से सजाया जाता है. ऐसे में तुलसी विवाह के इस खास अवसर पर आप भी इन ट्यूटोरियल वीडियोज की मदद से अपने घर-आंगन की सुंदरता को बढ़ाते हुए इस उत्सव को खास बना सकते हैं.

तुलसी विवाह रंगोली डिजाइन

यह भी पढ़ें: Tulsi Vivah 2022 Rangoli Designs: तुलसी विवाह के पर्व को मनमोहक रंगोली से बनाएं बेहद खास, देखें लेटेस्ट डिजाइन्स (Watch Videos)

तुलसी विवाह खूबसूरत रंगोली

तुलसी विवाह स्पेशल रंगोली

तुलसी विवाह आसान रंगोली

यह भी पढ़ें: Tulsi Vivah 2022 Rangoli Designs: तुलसी विवाह पर ये खूबसूरत और आसान रंगोली बनाकर अपने त्यौहार को बनाएं शुभ

प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, तुलसी-शालिग्राम का विवाह कराने से दांपत्य जीवन में प्रेम बना रहता है और पुण्य की प्राप्ति होती है. तुलसी विवाह कराने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और वैवाहिक जीवन में आ रही बाधाएं भी दूर होती हैं. माना जाता है कि तुलसी विवाह कराने से कन्यादान के समान पुण्य प्राप्त होता है. भगवान विष्णु को भी तुलसी अतिप्रिय है, इसलिए उनके पूजन में तुलसी का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जाता है.