Tulsi Vivah 2022 Rangoli Designs: तुलसी विवाह के पर्व को मनमोहक रंगोली से बनाएं बेहद खास, देखें लेटेस्ट डिजाइन्स (Watch Videos)
तुलसी विवाह 2022 रंगोली (Photo Credits: YouTube)

Tulsi Vivah 2022 Rangoli Designs: तुलसी के पौधे (Tulsi) को हिंदू धर्म में पूजनीय माना जाता है, इसलिए अधिकांश घरों में तुलसी का पौधा लगाया जाता है और नियमित रूप से उसकी पूजा की जाती है. हिंदू धर्म में तुलसी को भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) की पत्नी देवी लक्ष्मी (Maa Lakshmi) के रूप में पूजा जाता है. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष में देवउठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi) के दिन या उसके बाद तुलसी का शालिग्राम (Shaligram) से विवाह कराया जाता है, जिसे तुलसी विवाह (Tulsi Vivah) के नाम से जाना जाता है. इस साल तुलसी विवाह का पर्व 5 नवंबर 2022 को मनाया जा रहा है. इस खास अवसर पर लोग धूमधाम से तुलसी का शालिग्राम से विवाह कराते हैं और इस पर्व की शुभता बढ़ाने के लिए खूबसूरत रंगोली डिजाइन बनाए जाते हैं.

अगर आप तुलसी विवाह के पर्व को मना रहे हैं तो ऐसे में रंगोली के डिजाइन बनाकर इसकी शुभता बढ़ा सकते हैं, इसलिए हम लेकर आए हैं तुलसी पूजा, तुलसी विवाह स्पेशल रंगोली डिजाइन्स, जिन्हें आप ट्यूटोरियल वीडियोज की मदद से आसानी से बना सकते हैं. यह भी पढ़ें: Tulsi Vivah 2022: कब है तुलसी विवाह? और कौन हैं शालिग्राम? जानें तुलसी-शालिग्राम विवाह का महत्व, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त एवं पौराणिक कथा!

तुलसी विवाह रंगोली डिजाइन

तुलसी विवाह आसान रंगोली डिजाइन

तुलसी विवाह स्पेशल रंगोली

यह भी पढ़ें: Dev Uthani Ekadashi 2022: देव उठनी एकादशी व्रत, तुलसी-विवाह एवं कथा श्रवण से संकट मुक्ति के साथ मिलता है मोक्ष!

तुलसी विवाह कलात्मक रंगोली

गौरतलब है कि तुलसी के पौधे को दुल्हन की तरह सजाया जाता है और रीति-रिवाजों के साथ उनका शालिग्राम से विवाह संपन्न कराया जाता है. शादी के लिए बकायदा गन्ने से मंडप तैयार किया जाता है और तुलसी का साज-श्रृंगार करके विधिवत शालिग्राम से उनका विवाह कराया जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि और खुशहाली का आगमन होता है.