
Tulsi Vivah 2020: इस साल तुलसी विवाह (Tulsi Vivah) का पर्व 26 नवंबर (गुरुवार) को मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में तुलसी विवाह के उत्सव (Tulasi Vivah Celebration) का खास महत्व बताया जाता है. इस दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के शालिग्राम (Shaligram) स्वरूप का विवाह तुलसी से कराया जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी विवाह के साथ ही सभी रुके हुए मांगलिक कार्य शुरु हो जाते हैं. कहा जाता है जिन लोगों की कन्या संतान नहीं है वो अगर इस दिन भगवान शालिग्राम का तुलसी जी (Tulsi) से विवाह करें तो उन्हें कन्या दान के बराबर फल मिलता है. इस दिन तुलसी के पौधे को दुल्हन की तरह सजाया जाता है और उनका पारंपरिक विधि-विधान से विवाह संपन्न कराया जाता है.
तुलसी विवाह के पर्व पर लोग विभिन्न प्रकार के डिजाइनों से तुलसी के गमले को सजाते हैं. इस शुभ अवसर पर तुलसी पॉट के चारों ओर एक साड़ी पहनाई जाती है और तुलसी का सोलह श्रृंगार किया जाता है. अगर आप तुलसी विवाह के लिए तुलसी पॉट डेकोरेशन आइडिया की तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं तुलसी पॉट को सजाने के आसान और पारंपरिक तरीके, जिनकी मदद से आप इस उत्सव को और भी खास बना सकते हैं.
तुलसी पॉट को सजाने के लिए आसान डिजाइन
यह भी पढ़ें: Tulsi Vivah 2020: घर में तुलसी होना क्यों माना जाता है शुभ, जानें क्या है इसके फायदे?
तुलसी पॉट डेकोरेशन आइडिया
तुलसी पॉट होल्डर डेकोरेशन आइडिया
तुलसी के गमले की सजावट
तुलसी के पौधे का श्रृंगार
यह भी पढ़ें: Tulsi Vivah 2020: कब है तुलसी विवाह, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और पौराणिक कथा
माना जाता है कि तुलसी देवी लक्ष्मी का प्रतीक है और शालिग्राम भगवान विष्णु का ही एक स्वरूप है. तुलसी भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है, इसलिए उनकी पूजा में तुलसी दल को अतिआवश्यक माना जाता है. पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार तुलसी ने गुस्से में आकर विष्णु जी को श्राप दे दिया था, जिसके कारण वो पत्थर बन गए. इस श्राप से मुक्त होने के लिए श्रीहरि ने शालिग्राम का अवतार लिया. इसके बाद उन्होंने माता तुलसी से विवाह किया.
गौरतलब है कि तुलसी विवाह एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है और यह परंपरा सदियों से चली आ रही है. कई जगहों पर देवउठनी एकादशी के दिन तो कई जगहों पर द्वादशी तिथि को तुलसी विवाह कराया जाता है. हालांकि तुलसी विवाह उत्सव को कार्तिक माह की एकादशी से कार्तिक पूर्णिमा तक मनाया जाता है.