Teacher's Day 2022 Messages: हैप्पी टीचर्स डे! इन हिंदी WhatsApp Greetings, Facebook Wishes, Quotes जरिए जताएं शिक्षकों का आभार
शिक्षक दिवस 2022 (Photo Credits: File Image)

Teacher's Day 2022 Messages in Hindi: वैसे तो शिक्षकों (Teachers) के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए दुनिया के अलग-अलग देशों में शिक्षक दिवस (Teacher's Day) विभिन्न तारीखों पर मनाया जाता है, लेकिन भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस यानी टीचर्स डे मनाया जाता है. दरअसल, भारत में देश के पहले उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति रहे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan) के जन्मदिन पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है. उनका जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था. उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया था, इसलिए उनके प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए उनकी जयंती पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन न सिर्फ भारतीय संस्कृति के संवाहक थे, बल्कि वे एक प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक और आस्थावान हिंदू विचारक भी थे. उनके महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए साल 1954 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया था.

शिक्षक दिवस उन तमाम शिक्षकों को समर्पित है, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. अज्ञानता के अंधकार से निकालकर  ज्ञान के प्रकाश तक अपने छात्रों को लाने वाले शिक्षकों का इस दिन आभार प्रकट किया जाता है. ऐसे में इस खास अवसर पर आप भी टीचर्स डे के इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप ग्रीटिंग्स, फेसबुक विशेज, कोट्स के जरिए अपने शिक्षकों आभार जता सकते हैं.

1- रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में,

ऐसे गुरुओं को मैं प्रणाम करता हूं,

जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर,

ऐसे टीचर्स को मैं दिल से सलाम करता हूं.

हैप्पी टीचर्स डे.

शिक्षक दिवस 2022 (Photo Credits: File Image)

2- जो बनाए हमें एक अच्छा इंसान,

और बताए सही-गलत की पहचान,

देश के उन भविष्य निर्माताओं को,

हम करते हैं शत-शत प्रणाम.

हैप्पी टीचर्स डे

शिक्षक दिवस 2022 (Photo Credits: File Image)

3- मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद,

मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद,

मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद,

मेरा मित्रगुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद.

हैप्पी टीचर्स डे

शिक्षक दिवस 2022 (Photo Credits: File Image)

4- आज टीचर्स डे के दिन हम आपसे बताना चाहते हैं,

कि आप जिस तरह से हमें पढ़ाते हैं...

हमारा ध्यान रखते हैंहमें प्यार करते है...

वो आपको दुनिया का बेस्ट टीचर बनाता है.

हैप्पी टीचर्स डे

शिक्षक दिवस 2022 (Photo Credits: File Image)

5- आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,

आपने हमेशा सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है,

मेरे लिए आप सिर्फ एक टीचर नहीं,

बल्कि मेरे फ्रेंड, फिलॉसफर और गाइड हैं.

हैप्पी टीचर्स डे

शिक्षक दिवस 2022 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि भारत में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाए जाने के ठीक एक महीने बाद यानी 5 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस यानी वर्ल्ड टीचर्स डे (World Teacher's Day) मनाया जाता है, जिसे अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस (International Teacher's Day) भी कहा जाता है. दरअसल, शिक्षा के महत्व और उसमें शिक्षकों (Teachers) की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करने के मकसद से ही शिक्षक दिवस को मनाया जाता है. इस अवसर पर शिक्षकों को उनकी शिक्षा और शिक्षा क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है.