Happy Teachers' Day 2020 Wishes In Hindi: छात्रों के उज्जवल भविष्य के निर्माण में एक शिक्षक (Teacher) की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, क्योंकि एक शिक्षक ही अपने छात्रों को बड़े सपने देखने और उन सपनों को हकीकत में तब्दील करने का हौसला देता है. माता-पिता तो बच्चों को जन्म देकर उनकी अच्छी परवरिश करते हैं, लेकिन शिक्षक हमारे भीतर ज्ञान का दीपक प्रज्वलित कर सुनहरे भविष्य के निर्माण में अपना योगदान देते हैं, इसलिए शिक्षकों को शिक्षा क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मान देने और उनका आभार व्यक्त करने के लिए हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teachers' Day) मनाया जाता है. इस दिन देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvapalli RadhaKrishnan) की जयंती भी बनाई जाती है. दरअसल, उनके जन्मदिवस को ही शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है.
शिक्षक दिवस गुरु और शिष्य के रिश्ते के लिए बेहद खास होता है, इसलिए इसे बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस साल कोरोना संकट (Corona Crisis) के कारण इस उत्सव की रौनक भी फीकी पड़ गई है, लेकिन आप सोशल मीडिया के इस दौर में इन खूबसूरत हिंदी विशेज, इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस, कोट्स और वॉलपेपर्स के जरिए अपने टीचर को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं (Teachers' Day Wishes) दे सकते हैं.
1- रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में,
ऐसे गुरुओं को मैं प्रणाम करता हूं,
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर,
ऐसे टीचर्स को मैं दिल से सलाम करता हूं.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
2- गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया,
दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया,
मुझ पर ऐसी कृपा हुई मेरे गुरु की,
कि उन्होंने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
3- मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद,
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद,
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद,
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
4- आज टीचर्स डे के दिन हम आपसे बताना चाहते हैं,
कि आप जिस तरह से हमें पढ़ाते हैं...
हमारा ध्यान रखते हैं, हमें प्यार करते है...
वो आपको दुनिया का बेस्ट टीचर बनाता है.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
5- जो बनाए हमें एक अच्छा इंसान,
और बताए सही-गलत की पहचान,
देश के उन भविष्य निर्माताओं को,
हम करते हैं शत-शत प्रणाम.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: Teachers’ Day 2020: भारत में कब मनाया जाता है टीचर्स डे, जानें शिक्षकों को समर्पित इस दिवस का इतिहास और महत्व
गौरतलब है कि विश्व के तमाम देशों में अलग-अलग दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है. भारत में जहां 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है तो वहीं 5 अक्टूबर को इंटरनेशनल टीचर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. अमेरिका में हर साल मई महीने के पहले हफ्ते के मंगलवार को शिक्षक दिवस का जश्न मनाया जाता है, जबकि थाईलैंड में 16 जनवरी को यह दिवस सेलिब्रेट किया जाता है. शिक्षक दिवस के दिन स्कूलों-कॉलेजों में शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.