Sharad Navratri 2023 Messages in Hindi: आदिशक्ति मां दुर्गा (Maa Durga) की उपासना के नौ दिवसीय पर्व शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) की आज (15 अक्टूबर 2023) से शुरुआत हो गई है और इसी के साथ देवी दुर्गा का अपने भक्तों के बीच आगमन हो गया है. दरअसल, हर साल अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है, जिसका समापन अश्विन शुक्ल नवमी तिथि को होता है और उसके अगले दिन विजयादशमी (Vijayadashami) यानी दशहरे (Dussehra) का पर्व मनाया जाता है. इस साल महा नवमी 23 अक्टूबर को है तो वहीं विजयादशमी 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी. नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना करके मां दुर्गा का आह्वान किया जाता है और फिर नौ दिनों तक उनके नौ अलग-अलग स्वरूपों की उपासना की जाती है, जिसे नवदुर्गा कहा जाता है. कलश स्थापना को खुशहाली, सुख-समृद्धि और शुभता का प्रतीक माना जाता है.
नवरात्रि में कलश स्थापना करने से मां दुर्गा की कृपा से भक्तों के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली का आगमन होता है. शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होते ही कई जगहों पर गरबा-डांडिया और रामलीलाओं का आयोजन किया जाता है. ऐसे में इस अति पावन अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, फोटो विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टेटस और एसएमएस को भेजकर अपनों को शारदीय नवरात्रि की बधाई दे सकते हैं.
1- हमको था जिसका इंतजार,
वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार,
माता रानी आ गई…
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक बधाई.
2- माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोड़ा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें.
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक बधाई
3- मां की आराधना का ये पर्व है,
मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व है,
बिगड़े काम बनाने का पर्व है,
भक्ति का दीया दिल में जलाने का पर्व है.
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक बधाई
4- खुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी ना हो दुखों का सामना,
यही है हमारी तरफ से,
आपको नवरात्रि की शुभकामनाएं…
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक बधाई
5- देवी मां के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशी से नहाएं,
परेशानियां आपसे आंखें चुराए,
और आप सदा मुस्कुराएं.
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक बधाई
गौरतलब है कि नवरात्रि की शुरुआत होते ही माता रानी के तमाम भक्तों पर मां दुर्गा (Maa Durga) की भक्ति का रंग चढ़ जाता है और हर तरफ बस मां दुर्गा के जयकारे सुनाई देने लगते हैं. ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा अपने भक्तों के बीच आकर उनकी समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति करती हैं, इसलिए हर कोई मां दुर्गा को प्रसन्न करने और अपनी मनोकामनाओं की झोली भरने के लिए नौ दिनों तक उनकी विशेष पूजा-अर्चना करता है.