Shani Jayanti 2019 Wishes And Messages: अक्सर शनिदेव (Shani Dev) का नाम सुनते ही भक्त सहम से जाते हैं और उनके प्रकोप से खौफ खाते हैं. दरअसल, नौ ग्रहों में दंडनायक कहे जाने वाले शनिदेव को एक क्रूर देवता माना जाता है, लेकिन हकीकत में वे एक न्यायप्रिय देवता हैं जो अच्छे कर्म करने वाले को अच्छा और बुरे कर्म करने वाले को बुरा फल देते हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, शनिदेव का जन्म ज्येष्ठ मास की अमावस्या (Jyestha Amavasya) को सौराष्ट्र के शिंगणापुर (Shingnapur) (जो अब महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित है) में हुआ था. भगवान सूर्य की पत्नी छाया ने भगवान शंकर की कठोर तपस्या की थी और तेज धूप व गर्मी के कारण उनके गर्भ में स्थित शनिदेव का वर्ण काला हो गया था.
शनिदेव का जन्म ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को हुआ था, इसलिए हर साल इस तिथि पर शनि जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. इस बेहद खास मौके पर आप भी इन शानदार WhatsApp Stickers, Facbook Greetings, SMS और HD Wallpapers को भेजकर अपने प्रियजनों, दोस्तों व शुभचिंतकों को इस पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- हे शनिदेव तेरी जय जयकार,
नील वर्ण की छवि तुम्हारी,
ग्रह मंडल के तुम बलिहारी,
तेरी शरण में शरणागत है सारा संसार.
शनि जयंती की शुभकामनाएं. यह भी पढ़ें: Shani Jayanti 2019: शनि जयंती पर जरूर करें ये उपाय, शनिदेव होंगे प्रसन्न और दिलाएंगे जीवन की सारी परेशानियों से मुक्ति
2- रुद्र मंगल महा प्रताप,
तेजमयी तू सूर्य पुत्र है,
तेज है तेरा अवतार,
करते हैं हम तेरे गुणगान.
शनि जयंती की शुभकामनाएं
3- प्रभु मुझ पर दया करना,
मैं आया हूं शरण तिहारी,
कहलाते तुम कर्मफलदाता
हम पर कृपा बनाए रखना अपनी.
शनि जयंती की शुभकामनाएं
4- भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर हे शनिदेव,
अब तो सुन लो विनती हम सबकी,
हे सूर्य पुत्र अब तो हमें दे दो दर्शन,
पूरी कर दो तुम ये कामना हमारी...
शनि जयंती की शुभकामनाएं
5- हे दाढ़ी-मूछों वाले, लंबी जटाएं पाले,
हे दीर्घ नेत्रवाले, शुष्कोदरा निराले,
भय आकृति तुम्हारी, सब पापियों को मारे,
स्वीकारो नमन हमारे, हे शनि भक्तों के रखवाले.
शनि जयंती की शुभकामनाएं. यह भी पढ़ें: Shani Jayanti 2019: इस दिन मनाया जाएगा शनि देव का जन्मोत्सव, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
कहा जाता है कि शनि जयंती के पावन अवसर पर शनिदेव की पूजा-अर्चना करके उनके अशुभ प्रभावों से बचा जा सकता है. अगर कोई पहले से ही शनि के प्रकोप को झेल रहा है तो यह दिन उनके लिए बहुत ही कल्याणकारी हो सकता है, क्योंकि इस दिन शनिदेव की पूजा करके उनकी कृपा प्राप्त की जा सकती है.