Shani Jayanti 2025 Wishes: शनि जयंती के इन भक्तिमय हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, Facebook Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं
शनि जयंती 2025 (Photo Credits: File Image)

Shani Jayanti 2025 Wishes in Hindi: नवग्रहों के राजा सूर्यदेव (Surya Dev) के पुत्र शनिदेव (Shani Dev) का जन्म हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास की अमावस्या को हुआ था, इसलिए हर साल इस तिथि पर शनि जयंती (Shani Jayanti) के पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल 27 मई 2025, मंगलवार को शनि जयंती मनाई जा रही है. ऐसी मान्यता है कि जब शनिदेव का जन्म हुआ तो उनके रंग और रूप को देखकर उनके पिता सूर्यदेव पत्नी छाया के चरित्र पर संदेह करने लगे. शनिदेव को जब अपनी माता के अपमान का पता चला तो उन्होंने सूर्यदेव पर अपनी वक्र दृष्टि डालकर उन्हें दंडित किया था, कहा जाता है कि तब से पिता और पुत्र में नहीं बनती है. शनिदेव को कर्मफलदाता और न्याय का देवता माना जाता है, जो व्यक्ति को उनके कर्मों के हिसाब से फल प्रदान करते हैं.

अमावस्या तिथि और शनि जयंती के दिन शनिदेव की पूजा करना काफी शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि शनि जयंती के दिन विधिवत शनिदेव की उपासना करने से कुंडली में मौजूद शनि दोष शांत होता है और कष्टों से मुक्ति मिलती है. इसके साथ ही इस खास अवसर पर आप इन भक्तियम हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए अपनों को शनि जयंती की प्यार भरी शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- ॐ नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम
छायामार्तण्डसम्भूतं तं नमामि शनैश्चरम्
शनि जयंती की शुभकामनाएं

शनि जयंती 2025 (Photo Credits: File Image)

2- आज है शनि जंयती का पर्व, करु मैं शनि पूजा तुम्हारी,
नहीं डूबती उनकी नैय्या, जो होते हैं शरण तिहारी...
शनि जयंती की शुभकामनाएं

शनि जयंती 2025 (Photo Credits: File Image)

3- जय-जय श्री शनिदेव प्रभु, सुनहु विनय महराज,
करहुं कृपा हे रवि तनय, राखहु जन की लाज.
शनि जयंती की शुभकामनाएं

शनि जयंती 2025 (Photo Credits: File Image)

4- जग में दोनों है महान, एक शनि दूजे हनुमान,
कृपा करो कृपानिधान, सभी का करो कल्याण.
शनि जयंती की शुभकामनाएं

शनि जयंती 2025 (Photo Credits: File Image)

5- अच्छे कर्म करने का अगर करो वादा,
तो शनि देव किसी काम में नहीं डालेंगे बाधा.
शनि जयंती की शुभकामनाएं

शनि जयंती 2025 (Photo Credits: File Image)

वैसे तो हर शनिवार को देशभर के तमाम शनि मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है, लेकिन शनि जयंती के दिन भक्तों का सैलाब देखते ही बनता है. इस दिन भक्त शनिदेव को तेल अर्पित करते हुए उनकी पूजा-अर्चना करते हैं, साथ ही कुंडली में शनि दोष को शांत करने के लिए विशेष उपाय किए जाते हैं. शनि जयंती के दिन शनिदेव के मंत्रों का जप, शनि चालीसा का पाठ करना अच्छा माना जाता है. इसके अलावा इस दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए किसी जरूरतमंद व्यक्ति को काले जूते, काला छाता, तिल, उड़द, खिचड़ी, काले कपड़े, काले कंबल का दान करना चाहिए. इसके अलावा इस दिन पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक प्रज्जवलित करना चाहिए.