Shani Jayanti 2019: जो लोग रोजाना करते हैं ये 10 काम, उनसे कभी नाराज नहीं होते हैं शनिदेव
शनि जयंती 2019: (Photo Credits: Facebook)

Shani Jayanti 2019: 3 जून 2019, सोमवार को शनिदेव का जन्मोत्सव (Shani Jayanti) मनाया जाएगा. इस दिन देशभर के शनि मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, नौ ग्रहों में दंडनायक कहलाने वाले शनिदेव को क्रूर देवता माना गया है, जबकि वे एक न्याय प्रिय देवता है जो व्यक्ति को उसके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं, मान्यताओं के अनुसार, शनिदेव का जन्म ज्येष्ठ मास की अमावस्या (Jyestha Amavasya) को सौराष्ट्र के शिंगणापुर गांव (Shingnapur) में हुआ था जो अब महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित है.

भक्त अक्सर शनिदेव के नाम से डरते हैं, क्योंकि शनिदेव बुरे कर्म करने वालों को उनके कर्मों के हिसाब से दंड देते हैं, लेकिन जो लोग अच्छे कर्म करते हैं उन पर वे सदैव प्रसन्न रहते हैं. शनि जयंती के इस पावन अवसर पर चलिए जानते हैं ऐसे 10 काम, जिससे शनिदेव अपने भक्तों पर प्रसन्न रहते हैं और इन कामों को करने वालों से कभी नाराज नहीं होते हैं.

इन 10 कामों से प्रसन्न होते हैं शनिदेव

1- जो लोग शनिवार को या शनि जयंती पर गुड़ और चने से बनी वस्तु उन्हें भोग लगाते हैं और फिर लोगों को बांटते हैं उनसे शनिदेव कभी नाराज नहीं होते हैं. यह भी पढ़ें: Shani Jayanti 2019 Wishes And Messages: शनि जयंती पर भेजें ये भक्तिमय WhatsApp Stickers, Facbook Greetings, SMS, HD Wallpapers और दें सभी को इस पर्व की शुभकामनाएं

2- रोज सुबह जो व्यक्ति खाली पेट नाश्ता करने से पहले काली मिर्च चबाकर गुड़ या बताशा खाते हैं उनसे शनिदेव प्रसन्न रहते हैं.

3- खाना खाते समय अगर भोजन में नमक कम हो जाए तो भोजन में काला नमक मिलाकर खाएं और अगर मिर्च कम हो जाए तो उसके स्थान पर काली मिर्च का इस्तेमाल करें. इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं.

4- शनिदेव न्याय प्रिय देवता हैं. कहा जाता है कि जो लोग खाना खाने के बाद लौंग का सेवन करते हैं उनसे शनिदेव नाराज नहीं होते हैं.

5- शनिवार और मंगलवार के दिन जो लोग क्रोध करते हैं उनसे शनिदेव रुष्ट हो जाते हैं, इसलिए इस दिन व्यक्ति को क्रोध करने से बचना चाहिए.

6- खाना खाते समय कभी बेवजह बोलना नहीं चाहिए. कहा जाता है जो व्यक्ति रोजाना भोजन करते समय मौन रहकर खाना खाते हैं उनसे शनि भगवान खुश रहते हैं.

7- शनिदेव की प्रसन्नता और उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए शनिवार की रात सोते समय शरीर व नाखूनों पर सरसों का तेल लगाना चाहिए.

8- मांस, मछली, शराब और सिगरेट जैसी तामसी चीजों को खाकर शनिदेव के मंदिर में नहीं जाना चाहिए. कहा जाता है कि जो लोग तामसी और नशीली चीजों से दूर रहते हैं उनसे शनि भगवान खुश रहते हैं.

9- जिस घर में महिला रोती है या फिर उसके साथ दुर्व्यवहार होता है उस घर में सुख-शांति और समृद्धि कभी नहीं आती है, इसलिए घर की स्त्री को सम्मान और स्नेह देना चाहिए. यह भी पढ़ें: Shani Jayanti 2019: शनि जयंती पर जरूर करें ये उपाय, शनिदेव होंगे प्रसन्न और दिलाएंगे जीवन की सारी परेशानियों से मुक्ति

10- हर शनिवार के दिन लोहे की कटोरी में सरसों का तेल भरकर उसमें अपना चेहरा देखकर उस तेल से शनि मंदिर में दीपक जलाना चाहिए. इसके साथ ही उड़द की दाल से बनी वस्तुएं बांटनी चाहिए.

कहा जाता है कि जो व्यक्ति नियमित तौर पर इन कामों को करते हैं उन पर शनिदेव की कृपा सदैव बनी रहती है और वे कभी उनसे नाराज नहीं होते हैं.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को प्रचलित मान्यताओं के आधार पर सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और यह लेखक की निजी राय है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.