Sawan Somvar Vrat 2020 Greetings: देवों के देव महादेव (Mahadev) की भक्ति और उपासना का सबसे पवित्र सावन महीना (Sawan Month) शुरु हो गया है. आज (6 जुलाई 2020) से सावन महीने की शुरुआत हुई है और आज सावन का पहला सोमवार (Sawan Somvar) भी है, लिहाजा देश के तमाम शिव मंदिरों (Shiv Temples) में हर हर महादेव... ओम् नम: शिवाय के जयकारे गूंज रहे हैं. कहा जाता है भगवान शिव (Lord Shiva) अपने भक्तों की थोड़ी सी भक्ति से प्रसन्न हो जाते हैं और उनकी समस्त मनोकामनाएं पूरी करते हैं. मान्यता है कि सावन महीने के हर सोमवार को व्रत रखकर भोलेनाथ (Bholenath) की उपासना करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है. सावन का महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है, इसलिए इस महीने शिव भक्त उनकी उपासना करते हैं.
सावन सोमवार (Sawan Somwar) के दिन शिवभक्त व्रत रखते हैं और शिवालयों में जाकर गंगाजल, दूध, दही, जल, शहद से शिवलिंग का अभिषेक करके बेलपत्र, धतूरा, भांग, चंदन, धूप-दीप इत्यादि से पूजा की जाती है. इसके साथ ही लोग सावन सोमवार की अपनों को शुभकामनाएं भी देते हैं. आप भी भगवान शिव के इन प्यारे हिंदी ग्रीटिंग्स, कोट्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ विशेज, फोटो एसएमएस, वॉलपेपर्स के जरिए अपनों से शुभ सावन सोमवार (Shubh Sawan Somvar) कह सकते हैं.
1- कण-कण में शिव हैं,
हर जगह में शिव हैं,
वर्तमान भी शिव हैं,
और भविष्य भी शिव हैं.
शुभ सावन सोमवार यह भी पढ़ें: Happy Sawan 2020 Wishes: भगवान शिव के अतिप्रिय सावन मास की दें शिवभक्तों को बधाई, भेजें ये हिंदी Facebook Messages, WhatsApp Stickers, Quotes, GIF Images, SMS, Wallpapers और Greetings
2- महादेव की ज्योति से नूर मिलता है,
भक्तों के दिलों को सुकून मिलता है,
जो भी भगवान शिव के द्वार आता है.
उसे शिव का आशीर्वाद जरूर मिलता है.
शुभ सावन सोमवार
3- आज है सावन सोमवार,
करिए भोले भंडारी का जाप,
उनके जाप से धुलते हैं सारे पाप,
मिलता है भोलेबाबा का आशीर्वाद.
शुभ सावन सोमवार
4- एक पुष्प,
एक बेलपत्र,
एक लोटा जल की धार,
कर दे सबका उद्धार.
शुभ सावन सोमवार
5- अकाल मृत्यु वो मरे,
जो काम करे चाण्डाल का,
काल उसका क्या बिगाड़े,
जो भक्त हो महाकाल का.
शुभ सावन सोमवार यह भी पढ़ें: Sawan 2020 Calendar: कब से शुरु हो रहा है भगवान शिव का अतिप्रिय सावन का महीना, जानें सावन सोमवार की तिथियां और इस माह का महत्व
मान्यता है कि सावन के सोमवार का व्रत रखने से दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है. इस माह भगवान शिव की पूजा करने से घर-परिवार के सभी क्लेश दूर होते हैं. रोगों से मुक्ति मिलती है और पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता आती है. इस महीने रुद्राभिषेक करने से भक्तों के जीवन की समस्याएं दूर होती हैं और मनचाहे फलों की प्राप्ति होती है. सावन का पहला सोमवार 6 जुलाई, दूसरा 13 जुलाई, तीसरा 20 जुलाई, चौथा 27 जुलाई और आखिरी सावन सोमवार 3 अगस्त को पड़ेगा.